डॉ.अम्बेडकर विचार मंच 14 अप्रेल को करेगा 'मिशन संविधान बचाओ'का आगाज

 जन संप्रभुता संघ ने किया समर्थन का आह्वाहन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। डॉ.अम्बेडकर विचार मंच द्वारा डॉ.बी.आर.अम्बेडकर की 133 वी जयंती पर 14 अप्रेल 2024 को 'मिशन संविधान बचाओ' का आग़ाज किया जाएगा। मंच अध्यक्ष सीताराम बैरवा,जयपुर जिलाध्यक्ष महताराम काला एवं उपाध्यक्ष एडवोकेट एन.पी. सिंह द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के सुबह 9 बजे हाईकोर्ट के पास स्थित डॉ.अम्बेडकर सर्किल पर पुष्पांजली से प्रारम्भ होगा, दोपहर 1 बजे संजय सर्किल से रवाना होकर चांदपोल बाजार,छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता,नेहरू बाजार,बापू बाजार,जौहरी बाजार, बड़ी चौपर तक एक शोभायात्रा निकाली जाएगी और शाम 4 बजे बड़ी चौपड़ पर विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनपोल विधायक अमीन कागजी,अति विशिष्ट अतिथि नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर, विशिष्ट अति​थि राजस्थान किसान महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील, समाजसेवी रामेश्वरलाल सेवार्थी, मुकेश वाल्मीकि, आल इंडिया बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रशीद खान एवं सांगानेर के पूर्व प्रधान लक्ष्मण हरितवाल होंगें। 

कार्यक्रम के संबंध में जन सम्प्रभुता संघ की ओर से दुर्गापुरा स्थित समग्र सेवा संघ परिसर में संविधान प्रेमी जागरूक नागरिकों की एक विशेष बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से 'मिशन संविधान बचाओ' का समर्थन करते हुए सभी लोकतंत्र व संविधान समर्थक नागरिकों से 14 अप्रेल को डॉ.अम्बेडकर विचार मंच द्वारा आयोजित  कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पधारने का आह्वाहन किया गया। 

बैठक में उपस्थित संविधानवादियों में सवाईसिंह,एडवोकेट ओम प्रकाश आकोदिया,किशोर जलूथरिया, हनुमान बैरवा, राजेन्द्र कुम्भज, मुरारी लाल शर्मा,धीरेश कुमार जैन,डॉ.डी.बी.गुहा एवं पत्रकार अनिल यादव आदि प्रमुख थे। 

जन संप्रभुता संघ के अध्यक्ष अनिल यादव के अनुसार कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में एक और बैठक 12 अप्रेल को पुन: आयोजित की जाएगी ।
Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र