सांगानेर ने मांगा अपना हक 'क्राफ्ट सिटी' का दर्जा दिलाने को उठे कदम


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । सांगानेर को 'क्राफ्ट सिटी' का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सांगानेर में प्रातः 7 बजे जयपुर गेट से एक पैदल यात्रा "क्राफ्ट एंड हेरिटेज वॉक" निकाली गई ।  आयोजन का केंद्रीय संदेश था "जागो सांगानेर", जो एक आंदोलन का प्रारंभ है, जिसका उद्देश्य सांगानेर को उसका सांस्कृतिक और आर्थिक गौरव वापस दिलाना है। 

वॉक की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना और सांगा वंदन के साथ हुई। वहां उपस्थित जनसमूह ने भावपूर्ण नमन करते हुए "जय सांगा बाबा, जय क्राफ्ट" के उ‌द्घोष के साथ यात्रा आरंभ की। मार्ग में अनेक धरोहर स्थलों- पुराने छपाई केंद्रों, मंदिरों, कुओं और हवेलियों को पार करते हुए यह यात्रा त्रिपोलिया स्थित संघीजी मंदिर पर समापन को पहुँची।

प्रमुख वक्ता सांगानेर के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुम्भज, महिला सशक्तिकरण की प्रतीक आरती शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी नीलम सुईवाल, एवं डॉ. रामसिंह बैथाडिय़ा, मंजुलता, अरुणा स्वामी, अशोक स्वामी, डॉः भानुमति गुलराजनिया, प्रेमलता सेठी, प्रोफेसर राजेश चौधरी, नवरतन छीपा, दीपक कोठीवाल, हिटलर छीपा, लक्ष्मीनारायण मीणा, फ्रोफेसर गोपीनाथ, रामस्वरूप चौधरी, रामावतार शर्मा, भगवान आलोरिया और गायक सुदेश शर्मा, कवि उमेश मिश्रा सहित अनेक गणमान्यजनों ने अपने विचार व्यक्त किए।


इस अवसर पर बृज बल्लभ उदयवाल ने कहा कि सांगानेर की मिट्टी में 700 वर्षों से पल रही 19 पारंपरिक हस्तकलाएँ अब संरक्षण और पुनर्जीवन की माँग कर रही हैं। यह केवल सांस्कृतिक चेतना नहीं, बल्कि आर्थिक स्वावलंबन, रोजगार और वैश्विक पहचान की लड़ाई है।" हमारे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, जो स्वयं सांगानेर के विधायक हैं, से आग्रह है कि वे इस ऐतिहासिक मांग को गंभीरता से लें और सांगानेर को 'क्राफ्ट सिटी' घोषित करें।" यात्रा के दौरान युवाओं और नागरिकों द्वारा लगाए गए नारों ने पूरे क्षेत्र में ऊर्जा भर दीः

"शिल्प ही शक्ति है!"

"क्राफ्ट सिटी हमारा अधिकार है!"

"सांगानेर बोलेगा - शिल्प का डंका बजेगा!"

"हाथों की मेहनत, पहचान की मांग!"

"सांगा बाबा का आशीर्वाद क्राफ्ट को दिलाएँ न्याय!"

-------------------