'एकेडेमिया वर्ल्ड एडू एंड बुक फेयर 2023' का भव्य आयोजन 23—24 दिसम्बर को



बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल ) । एकेडेमिया वर्ल्ड एडू एंड बुक फेयर, 2023 'द एजुकेशन कमेटी ऑव माहेश्वरी समाज' जयपुर द्वारा 23 -24  दिसम्बर को मेगा करियर फेयर का आयोजन किया जा रहा है। एमपीएस सभागार में आज  आयोजित एक प्रेस वार्ता में  महेश्वरी समाज के अध्यक्ष केदार भाला ने बताया की  यह एक  भव्य  मंच होगा जहाँ विद्यार्थी पूर्व में ECMS द्वारा आयोजित मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षणों के पश्चात पहचानी हुई अपनी निपुणताओं, अपनी अभिरुचियों तथा विशिष्ट विषयों के प्रति रुझान से संबंधित और जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया की  इस शानदार फेस्ट के  अवसर पर भारत व विदेश की 50 से अधिक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी तथा कॉलेज से संबंधित जानकारी एक ही छत के नीचे प्राप्त हो पाए एवं शिक्षार्थियों हेतु 70 से अधिक, विषय विशेषज्ञों के सत्र आयोजित किए जाएँगे। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में सुपर-30 के संस्थापक  आनंद कुमार जी होंगे व कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में प्रबंधन गुरु एन. रघुरमन होंगे।

संयोजक  आशीष  जाखोटिया ने बताया की  इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु एक समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिसमे  अध्यक्ष-केदारमल  भाला, उपाध्यक्ष  बजरंग लाल  बाहेती, महासचिव शिक्षा  मधुसूदन  बिहानी, कोषाध्यक्ष सी ए अनिल कुमार  शारदा, मानद सचिव  घनश्याम  कचौलिया, संयोजक आशीष  जाखोटिया, सह संयोजक  वैभव  सोमानी और   समन्वयक रहेंगी  डॉ. सुनीता वशिष्ठ। सभी समिति मेम्बेर्स की भागीदारी में आयोजित इस प्रेस वार्ता में  इस आयोजन का  पोस्टर भी जारी किया गया ।  उन्होंने बताया की यह   फेस्ट  प्रातः 900 बजे से शाम 5 बजे तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना मार्ग   जयपुर  आयोजित होगा  ।

----------------------

ADVERTISMENT👇






Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र