बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । गुरुपुरब के अवसर पर वर्क राजस्थान चेप्टर की टीम ने राजापार्क गुरुद्वारा पर सेवा प्रदान की तथा शुभकामना संदेश लिखे कार्ड एवं स्वीट वितरित की। सर्व प्रथम वर्क राजस्थान हैड लाइक हसन के नेतृत्व में वर्क टीम ने गुरुद्वारा प्रबंधक नानक साहब से मुलाकात की तत्पश्चात सेवा प्रदान की।
वर्क टीम का नानक साहब प्रबंधक जी ने भरपूर स्वागत किया तथा सामाजिक सौहार्द के लिए इस तरह के कार्यों को करते रहने की सलाह दी। गुरुपूरब पर वर्क ने पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब तथा गुरु नानक देव जी का संदेश "मेरे साथी हैं, और वही मेरे प्रिय मित्र हैं, जिन्होंने मुझे प्रभु का नाम याद रखने के लिए प्रेरित किया।"(गुरु नानक देव जी ) तथा "तुम में से सबसे अच्छे लोग वे हैं जिन्हें देख के ईश्वर याद आता है।" (ईश्दूत पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद) लिखे कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में वर्क हैड लाइक हसन के साथ सैयद असगर अली वर्क प्रवक्ता राजस्थान,जयपुर हैड हिदायत रसूल,अतीक खान,यूसुफ खान रहे मौजूद।
****************
ADVERTISMENT