रनर्स ने दिया क्लीन जयपुर फिट जयपुर का सन्देश


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। एस के वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट और जयपुर रनर्स के संयुक्त तत्वावधान में प्लॉगमैन ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहूर रिपु दमन के साथ आज जयपुर वासियों ने प्लॉगिंग करते हुए जयपुर की सड़को से बड़ी मात्रा में कचरा उठाया।

एस के वर्ल्ड हेल्थ एन्ड वैलनेस फेस्ट के को फाउंडर मुकेश मिश्रा ने कहा की महात्मा बुद्ध कहते थे कि अपने शरीर को स्वस्थ रखना भी एक कर्तव्य है. अगर आपका शरीर स्वस्थ नहीं होगा, तो आप अपने मन को अच्छा और साफ़ नहीं रख पाएंगे. यानी सेहतमंद शरीर में ही साफ मन का वास होता है.

जयपुर रनर्स क्लब की अध्यक्ष डॉक्टर साधना आर्या ने बताया की प्लोग  रन की शुरुआत हवामहल से हुई जहां सभी को ग्लव्स और थैलियां दी गयी और रिपु दमन ने प्लोग करने की टेक्निक समझायी जिसमें  एक्सरसाइज के साथ कचरा उठाने के तरीके बताये गए , तीन किमी के इस  प्लोग रन में पार्षद रजत विष्नोई , एस के वर्ल्ड हेल्थ एन्ड वैलनेस फेस्ट के को फाउंडर मुकेश मिश्रा , जयपुर रनर्स के को फाउंडर रवि गोयनका , कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा  सहित जयपुर रनर्स क्लब के मेंबर्स ने  शिरकत की और शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली साथ ही एकत्रित कचरे को कचरा उठाने वाले वाहन में रखा।

प्लॉगमैन ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहूर रिपु दमन  ने बताया की प्लेगिंग एक तरह की जोगिंग होती है जिसमे रास्ते में पड़े कचरे को उठाते जाते हैं , प्लेगिग को वर्ष 2016 में स्वीडन के निवासी  एरिक आलस्ट्रोम  ने शुरू किया था . प्लेगिग का मकसद लोगों को सेहत के प्रति जागरुक करना और पर्यावरण को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति दिलाना है . प्लेगिन  स्वीडिश भाषा के दो शब्द  प्लोका और जॉग से मिलकर बना है .

प्लोग का अर्थ होता है सामान उठाना . और जोग करने का मतबल है दौड़ना . यानी आप इसे 'एक पंथ और दो काज' कह सकते हैं . दौड़ने से जहां आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, वहीं सड़क पर पड़े कचरे को उठाने से पर्यावरण स्वच्छ बनेगा .


Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र