'समां है सुहाना सुहाना' के जरिए याद किया हसरत जयपुरी को


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयुपर(अनिल यादव)। गीतकार हसरत जयपुरी की 24 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सरस डेयरी के नजदीक स्थित महाराणा प्रताप सभागार में संगीत कार्यक्रम 'समां है सुहाना सुहान' के माध्यम से हसरत जयपुरी को फिर एक बार याद किया गया।  

कार्यक्रम के दौरान सुगंधा स्टाईलिंग की निदेशक दिया यादव, बिल्डर्स एसोसिएशन आफ इंडिया से पूरन सिंह यादव,कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा,राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, ध्रुव पब्लिक स्कूल के एमडी डॉ.ललित कुमार बांगा,एडवोकेट नीना पारीक, रेलवे के वित्त सलाहकार गीतिका पाण्डेय,जीएसटी के चीफ कमिश्नर चेतन कुमार जैन, से.नि.अति. मुख्य अभियंता विजय अग्रवाल, चित्रकार पद्मश्री शाकिर अली,चीफ इंजीनियर महेन्द्र कुमार बैरवा,बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक एम.के.जैन, राज.पब्लिक ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य बसंत जैन बैराठी, समाजसेवी अब्दुल मजीद जयपुरी ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। 

कार्यक्रम के दौरान लियाकत अली,चन्द्र प्रकाश निर्वाण, राजीव माथुर,बेला माथुर, रहीस खान, पूनम चन्द्रा, मुक्ता चड्डा, संध्या असवाल, प्रिया बोथरा,रेशुका निर्वाण द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। रीना परिधान,आत्म कला केन्द्र की ओर नृत्य प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का संयोजन 'सा रे गा मा' फेम, अंतराष्ट्रीय गायक लियाकत अली ने किया। मंच संचालन राज शेखर ने किया ।

'बैस्ट रिपोर्टर'न्यूज द्वारा कवर कार्यक्रम की मुख्य झलकियों के अवलोकन हेतु समाचार के साथ संलग्न वीडियो देखें—