दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की सरकार द्वारा की गई अनदेखी से नाराज हैं पैट्रोल डीलर
आरपीडीए ने मिडिया के माध्यम से सरकार से आग्रह किया है कि वह डीलर्स की मांग पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए राज्य में वैट पंजाब राज्य के समान कर मंहगाई की मार झेल रही आमजन / किसान एवं पेट्रोल पंप व्यवसाय को राहत प्रदान करें।
आरपीडीए ने इस अनिश्चितालीन आंदोलन से जनता को होने वाली असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते करते हुए अपने शांति पूर्ण आंदोलन में जनता का साथ मांगा है । आरपीडीए के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह भाटी एवं महासचिव शशांक कोरानी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि असल मयाने में यह लड़ाई आमजन की लड़ाई है क्योंकि हमारें राज्य में पेट्रोल पर वैट अधिक होने के कारण यहाँ पर पेट्रोल-डीजल के मूल्य अधिक है और मुल्यों की अधिकता के कारण यहाँ दैनिक उपयोग की सभी वस्तुओं के मूल्य निरंतर बढते जा रहे है | इसलिये यदि वेट कम होता है तो प्रत्यक्ष रूप से इसका पूर्ण लाभ आमजन को होगा तथा पेट्रोल पंप व्यवसाय में भी जान आ सकेगी।