पैट्रोल पम्प डीलर्स ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, पैट्रोल पर वैट घटाने की है मांग

 दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की सरकार द्वारा की गई अनदेखी से नाराज हैं पैट्रोल डीलर 


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट पंजाब के समान करने की मांग को लेकर घोषित प्रदेशव्यापी दो दवसीय हड़ताल के बावजूद सरकार द्वारा अपनाई गई हठधर्मिता से नाराज आरपीडीए की कार्यकारिणी ने बैठक आयोजित कर दिनांक 15 सितम्बर 2023 से प्रातः 6.00 बजे से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते आज दिनांक 15 सितम्बर 2023 प्रातः 6.00 बजे से प्रदेश के समस्त पेट्रोल पंप न तो किसी प्रकार की बिक्री करेगें और नहीं डिपो से माल खरीदेगे । 

आरपीडीए ने मिडिया के माध्यम से सरकार से आग्रह किया है कि वह डीलर्स की मांग पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए राज्य में वैट पंजाब राज्य के समान कर मंहगाई की मार झेल रही आमजन / किसान एवं पेट्रोल पंप व्यवसाय को राहत प्रदान करें।

आरपीडीए ने इस अनिश्चितालीन आंदोलन से जनता को होने वाली असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते करते हुए अपने शांति पूर्ण आंदोलन में जनता का साथ मांगा है । आरपीडीए के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह भाटी एवं महासचिव शशांक कोरानी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि असल मयाने में यह लड़ाई आमजन की लड़ाई है क्योंकि हमारें राज्य में पेट्रोल पर वैट अधिक होने के कारण यहाँ पर पेट्रोल-डीजल के मूल्य अधिक है और मुल्यों की अधिकता के कारण यहाँ दैनिक उपयोग की सभी वस्तुओं के मूल्य निरंतर बढते जा रहे है | इसलिये यदि वेट कम होता है तो प्रत्यक्ष रूप से इसका पूर्ण लाभ आमजन को होगा तथा पेट्रोल पंप व्यवसाय में भी जान आ सकेगी।