होंडा कार्स इंडिया ने जयपुर में लॉन्च की अर्बन स्टाइलिश एसयूवी होंडा एलिवेट


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर(आशा पटेल)। कारों की अग्रणी निर्माता होंडा कार्स इं. लि.ने अपनी नई एसयूवी होंडा एलिवेट की आज जयपुर शहर में लोंचिंग की.  टॉप वेरिएंट की जयपुर में  शुरूआती कीमत 10,99,900 रु से लेकर 15,99,900 रु है . होंडा एलिवेट 4 ग्रेड में उपलब्ध होगी। इसमें सिंगल टोन में 7 रंगों और डूअल टोन में तीन रंगों के नई ग्लोबल एसयूवी, होंडा एलिवेट को लॉन्च किया गया । आज ही से देश के सभी डीलर्स इन कारों की डिलिवरी शुरू कर देंगे। 

एलिवेट खूबसूरती, आकर्षण और जिंदादिली, बोल्ड स्टाइल, सुविधा और सुरक्षा की सभी जरूरी खासियतों  से लैस है। इसे थाइलैंड  स्थित होंडा आरऐंडडी एशिया पैसिफिक सेंटर में विकसित किया गया है। एलिवेट युवा उपभोक्ताओं की जरूरत और इच्छा की कसौटी पर खरी उतरेगी, जो अपने लिए स्टेटस, सुविधा और सक्रिय गतिविधि वाली कार चाहते हैं। कार की लंबाई 4312 मि.मी., चौड़ाई 1790 मि.मी., ऊंचाई 1650 मि.मी. हैं। इसका व्हीलबेस 2650 मि.मी. है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस टॉप-क्लास की है। 

भारत में इस चिर-प्रतीक्षित एसयुवी की लॉन्चिंग समारोह में युचि मुराता, डायरेक्टर मार्केटिंग एण्ड सेल्स, होंडा कार्स इं लि ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए काफी उत्साहवर्द्धक है। हमने आज राजस्‍थान में मिड-साइज की एसयूवी होंडा एलिवेट को लॉन्च किया है। राजस्‍थान भारत में होंडा की कारों के लिये एक महत्‍वपूर्ण बाजार है। एलिवेट का विकास व्‍यापक शोध और ग्राहकों के मूल्‍यवान फीडबैक के आधार पर किया गया  है। "

 युचि मुराता ने कहा कि “होंडा एलिवेट के साथ हमने भारत के सबसे जोशीले ऑटो सेग्मेंट्स में से एक में प्रवेश किया है। इस प्रॉडक्ट के प्रति जबर्दस्त उत्सुकता से यह पता चलता है कि हमारे उपभोक्ताओं को कंपनी के ऑफर्स पर काफी विश्वास हैं। "

 इस अवसर पर कंपनी के  हेड प्रोडक्ट प्लानिंग एंड डवलपमेंट गुरमीत सिंह ने बताया कि एलिवेट 1.5 लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 89 किलोवॉट  की शक्ति और 145 एनएम का टार्क उत्पन्न करती है। इसे सहज और आराम से ड्राइविंग के लिए 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड कॉन्टिन्यूसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) के साथ जोड़ा गया है। यह क्रमश: 15.31 किमी प्रति लीटर और 16.92 किमी प्रति लीटर की औसत माइलेज देती है और ईंधन की बचत करती है। इसमें सर्वोच्च श्रेणी का व्हीलबेस, सिर टिकाने के लिए भरपूर जगह, और घुटनों तथा पैरों को आराम से फैलाने के लिए काफी जगह है।

 उन्होंने बताया कि ऑल न्यू एलिवेट  का अनोखा फ्रंट डिजाइन अपने बोल्ड प्रोफाइल से जबर्दस्त स्टांस की झलक देता है। इसके साथ ही इसकी पतली और पैनी हेडलाइट्स कार को दमदार और आत्मविश्वास से भरा लुक देती है। इसमें फुल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टर्न इंडिकेटर, एलईडी टेल लैंप और टू-टोन फिनिश डायमंड कट आर 17 अलॉय व्हील है। साथ ही, इसमें आरामदायक और लग्ज़री की झलक देती चमड़े की सीटें भी है। डैश बोर्ड पर सॉफ्ट टच पैड और डोर ट्रिम्स इसके प्रगतिशील और सुरक्षित केबिन को और ख़ास बनाती है।  इस रेंज में फीनिक्स ऑरेंज पर्ल (नया रंग), ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मैटेलिक, प्लेटिनम वाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर मैटेलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मैटेलिक रंग उपलब्ध हैं। होंडा एलिवेट ऐक्सेसरीज  में उपभोक्ता मसाजर के साथ वेंटिलेटेड सीट टॉप कवर, डीवीआर और टीपीएमएस जैसी बेहद उपयोगी ऐक्सेसरीज खरीद सकते है।  ग्राहक खरीद की  तारीख से 5 साल की बढ़ी हुई वॉरंटी, 10 साल की एनी टाइम वॉरंटी और रोड साइड असिस्टेंस का विकल्प चुन सकते हैं।

लोंचिंग  अवसर पर कम्पनी के जोनल हेड -नार्थ ज़ोन,अनुराग सिंह ,रिजिनल सेल्स मेनेजर -नार्थ ज़ोन-रोहित मदान, एरिया मैनेजर सेल्स, अभिषेक जायसवाल, चीफ मार्केटिंग  सबा खान के अलावा कम्पनी के भिवाड़ी स्थित प्लान्ट के अधिकारी और  डीलर्स  पी एल हौंडा के यश शर्मा एवं  पिंक सिटी हौंडा की तृप्ति  मिश्रा भी मोजूद थीं  .