अरूण ग्रुप ऑफ कम्पनीज के प्रमोटर अरुण पाबुवाल ने प्रेस से रुबरु हो कर बताया कि कम्पनी की साख को देखते हुए जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित विशेष दोपहर के भोजन, रात्रिभोज और अन्य भोजन के लिए विशेष भोजन परोसने की कटलरी के डिजाइन, विकास और उत्पादन के लिए अरुण इण्डस्ट्रीज का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके लिए लगभग छह महीने पहले आईटीसी होटल मौर्य नई दिल्ली के साथ हमारा काफी श्रमसाध्य डिजाइन प्रक्रिया और विचार विमर्श शुरू हुआ, जिसने खाद्य प्रस्तुति डिजाइनों के लिए पीएमओ, एमईए और आईटीपीओ और अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ गहरे तालमेल के साथ काम किया गया।
पाबुवाल ने बताया कि कांसे सहित बड़ी संख्या में फिनिश विकल्पों और धातु पर विचार किया गया। अंततः वर्तमान जी-20 सिल्वरवेयर संग्रह के सैकड़ों नमूने तैयार किए गए। हमारी कम्पनी के पास कटलरी और अन्य सर्ववेयर के लगभग 15000 पीसे़ज डिलीवर करने के लिए तीन सप्ताह से अधिक समय नहीं बचा था।
समूह के संस्थापक सीईओ अरुण पाबुवाल के कुशल मार्गदर्शन में उनकी बेटी अंतरा पाबुवाल की डाइनेमिक स्टाइल से लगभग 300 शिल्पकारों की एक टीम ने पारम्परिक भारतीय निर्माण तकनीकों के साथ ही नवीनतम कम्प्यूटरीकृत का उपयोग करते हुए चौबीसों घंटे काम किया। यह कलेक्शन विभिन्न मिश्रित धातुओं का उपयोग करके तैयार किया गया है जो विशेष मोती मैट फ़िनिश में शुद्ध चांदी की मोटी लेयर से तैयार किया गया है।
लंच और डिनर के लिए दो अलग-अलग कलेक्शन तैयार किए गए हैं। जबकि दोपहर का भोजन पारम्परिक भारतीय थाली में परोसा जाएगा विशेष रूप से डिजाइन की गई कटलरी पर उकेरे गए अशोक क्रीस्ट के साथ जिसमें रात के खाने के लिए विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए नौ अलग अलग वस्तुओं को शामिल किया गया है। दोनों कलेक्शन्स में स्पष्ट रूप से भारतीय लुक दिया गया है।
इससे पूर्व भी अरुण पाबुवाल को विभिन्न अवसरों पर दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपतियों के व्यक्तिगत उपयोग के लिए विशेष सर्ववेयर और सहायक उपकरण डिजाइन करने और बनाने का काम सौंपा गया है, जिसमें वर्ष 2020 में ट्रम्प की यात्रा, 2010 और 2015 में ओबामा की यात्रा भी शामिल है।
इस समूह की कम्पनियों को पिछले दशकों के दौरान कई उत्पाद बनाने का श्रेय प्राप्त हुआ है जो दुनिया में सबसे अच्छे उत्पादों की शोभा बढ़ाते हैं। चाहे वह दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी प्रमुख होटल का विशेष रेस्तरां हो या शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स या नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस का भोजन कक्ष हो जहां उच्चतम स्तर के राजकीय अतिथि और गणमान्य व्यक्ति आते हैं। मनोरंजन या किसी लक्जरी जहाज या विमान की खानपान सेवा या विदेश में एक प्रमुख डिपार्टमेंटल स्टोर में ये उत्पाद अक्सर एक अभिन्न अंग होते हैं।
यह कम्पनी जॉर्जियो अरमानी जैसे दुनिया भर के प्रसिद्ध डिजाइनरों और वास्तुकारों के लिए भी उत्पादन करती है और दुनिया भर के प्रतिष्ठित शाही परिवारों के लिए एक्सक्लूसिव कलेक्शन भी तैयार करती है।
अरुण पाबूवाल विश्व स्तरीय आयोजनों के लिए कई ट्रॉफियां डिजाइन करने और बनाने के लिए काफी सराहे जा चुके हैं, जिनमें खास हैं द रिलायंस वर्ल्ड कप 1987, द एमआरएफ वर्ल्ड सीरीज कप 1989, द हीरो कप 1993, विल्स वर्ल्ड कप 1996 और आईसीसी के लिए ट्रॉफियों का पूरा परिवार शामिल है। विश्व कप, द इण्डिपेण्डेट कप 1997, विल्स इन्टरनेशनल कप की सभी ट्रॉफियां और मिस वर्ल्ड और गोल्ड फ्लेक ओपन टूर्नामेंट (टेनिस) सहित अन्य आयोजनों की कई अन्य ट्रॉफियां भी इसी कम्पनी द्वारा तैयार की गई हैं। अब कटलरी की यह उपलब्धि कम्पनी के मुकुट में एक और मोती के समान जुड़ गई है .