डॉ. अंबेडकर विचार मंच आंतेला का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। डॉ. अंबेडकर विचार  मंच समिति शाखा आंतेला की ओर से अंबेडकर चौक में नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया !  समारोह की अध्यक्षता डॉ आंबेडकर विचार मंच के प्रदेश महासचिव  बनवारी लाल मेहरड़ा ने की! विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत आंतेला के सरपंच जय राम नागर  एवं ग्राम कैरली सरपंच रामजीलाल यादव ,जिला पार्षद हरफूल कसाना ,पूर्व सरपंच आंतेला मालीराम कुमावत, तहसील कांग्रेस प्रकोष्ठ सचिव संजीव कुमार मीणा ,बार एसोसिएस शाहपुरा अध्यक्ष बीरबल मीना, एडवोकेट ओमप्रकाश सैनी एवं अनेको महिला  पुरुषों के साथ अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ता  उपस्थित थे ! समारोह में प्रदेश महासचिव बनवारी लाल मेहरड़ा  ने कहा कि हमें जात-पात भूल कर आपसी भाईचारे की भावना से रहना है ! एक दूसरे के दुख सुख में हाथ बटाना है ! बाबा साहब के बताये  रास्ते व  शिक्षा पर चलना है और भारतीय संविधान का सम्मान करते रहना है ! हमें आपसी लड़ाई झगड़ों को छोड़कर व् त्याग कर शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना है!  शिक्षित सामाज ही सही मायने मे अपना विकास कर सकता है अशिक्षित समाज  विकास नही कर सकता है ! बी एल मेहरड़ा  ने इस बात पर भी गहरी चिंता ब्यत की है कि आजादी के 76 सालो बाद भी दलित समाज पूरी तरह स्वतंत्रा नही है ! आज भी इन्हें रूढ़िवादी विचारधाराओं ने झकड़ रखा है सो हमें इन रूठीवाड़ी विचारधाराओं से बाहर निकालने की जरूरत है ! यह समाज जितना जागरूक व  प्रगतिशिल होना चाहिए था वह सही मायने में आज भी पीछे है! इस कारण से ही भारत देश में हमारा भारतीय संविधान पूर्णतया सही ढंग से लागू नहीं हो पा रहा है! मेहरड़ा  ने नवगठित कार्यकारिणी को मंच संविधान के तहत शपथ ग्रहण करवाया गया!

समारोह में उपस्थित गणमान्य  व्यक्तियों ने ग्राम आंतेला में अंबेडकर भवन व अंबेडकर सर्किल बनाने का आग्रह किया गया जिसमें आंतेला सरपंच जयराम नागर  व उपस्थित अतिथियों ने  पूर्ण समर्थन किया है! सरपंच जयराम नागर ने कहा कि इसको बनाने हेतु पुरजोर कोशिश की जाएगी साथ ही इसका पूर्ण समर्थन करते हुए जिला पार्षद हरफूल कसाणा व एडवोकेट बीरबल मीणा ने अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग करने की घोषणा  की है! अंत में मंच अध्यक्ष आतेला ओमप्रकाश जिदोलिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया !

समारोह में महिलाओं ने भी खुलकर हिस्सा लिया और अपनी बात रखी जिसमें श्रीमती फूली देवी, प्रेम देवी,विद्दा देवी ,अनीता देवी ,सजना देवी ,कृष्णा देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं साथ ही हरिप्रसाद खंडेलवाल ,पूरण सिंह जिंदा ,गुलजारीलाल बुनकर ,बाबूलाल बुनकर, मालीराम बुनकर,मनोज कुमार बीदावत, नरेश कुमार ,शंकरलाल ,प्रवीण, रामजी लाल खंडेलवाल, भंवर जिंदोलिया, रामस्वरूप खंडेलवाल, अशोक कुमार ,गुरविंदर सिंह जिंदा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मंच को मंच संविधान के तहत चलाने तथा गरीब, अनाथ व जरूरत मंद परिवारों की सहायता करने पर जोर दिया!