आई.एस.टी.डी. की वार्षिक साधारण बैठक सम्पन्न


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेंनिंग एंड डेवलपमेंट, जयपुर चैप्टर की वार्षिक साधारण बैठक होटल सेवी रीजेंसी में संपन्न हुई ! राजश्री जैन मानद सचिव ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा चैप्टर की सन 2022- 23 की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी सदस्यों को अवगत कराई । डॉ अनुपम जैन चैप्टर के मानद कोषाध्यक्ष द्वारा पिछले वर्ष के आय  तथा व्यय का विस्तृत ब्यौरा ऑडिट रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत किया गया। चैप्टर चेयरमैन मुकेश व्यास द्वारा आगामी वर्ष में होने वाले मेगा राष्ट्रीय सेमिनार जो 4 दिसंबर 2023 से जयपुर में होने वाली है उसकी एक रूपरेखा सभी माननीय सदस्यों के समक्ष एक प्रेजेंटेशन के रूप में प्रस्तुत कि जिसका सभी माननीय सदस्यों ने स्वागत किया। 


बैठक में भाग लेने वालों में चैप्टर के पदाधिकारियों के अतिरिक्त प्रमुख डॉ प्रोफ़ेसर अनिल मेहता, डॉ सत्यनारायण पाटोदिया, कर्नल जेएस लांबा डॉ राजेश मेथी , अनिल कांत वर्मा, के एस यादव ,डॉ वंदना, डॉ अमित जैन, गोविंद राम , डॉ पवन शर्मा डॉ त्रिलोक कुमार जैन, रवि मेनारिया के अतिरिक्त अन्य सदस्य एनजीओ, शैक्षणिक क्षेत्र ,उद्योगों तथा प्रबंधकों के अनेकों प्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक में महिला प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सराहनीय रही । इस अवसर पर कर्नल जेएस लांबा नेशनल काउंसिल मेंबर इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेंनिंग एंड डेवलपमेंट के एन आई पी एम राजस्थान चैप्टर के चेयरमैन मनोनीत होने पर उन्हें बधाई दी गई। इसके अतिरिक्त डॉ अमित जैन नेशनल काउंसिल मेंबर  अमेटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नियुक्त होने पर उन्हें भी बधाई दी गई । इसी प्रकार इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेंनिंग एंड डेवलपमेंट के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की भी चैप्टर द्वारा उनके कामों को सराहा गया। सभी सदस्यों ने जयपुर चैप्टर द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा इसी प्रकार सभी सदस्यों में आश्वासन दिया की जयपुर चैप्टर को बेस्ट चैप्टर का खिताब दिलाने के लिए सभी लोग अपना भरपूर  सहयोग प्रदान करेंगे  तथा अपना 100 प्रतिशत योगदान देंगे।