सीएसटी फाउंडेशन ने नेशनल-स्टेट स्तरीय तीरंदाजों का किया सम्मान


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । तीरंदाजी में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए सीएसटी फाउंडेशन की ओर से सम्मान समारोह-23 का आयोजन किया गया। सीएसटी खेल प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान करीब 65 स्टेट और नेशनल स्तर पर भाग लेने वाले आर्चरी  खिलाड़ियों का शील्ड देकर सम्मान किया गया। इस दौरान सीएसटी अकेडमी की टी-शर्ट को भी लॉन्च किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान भामाशाह कालूराम मीना ने CST स्पोटर्स फाउंडेशन को 51 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की। गौरतलब है कि फॉउंडेशन जरूरतमंद खिलाड़ियों को निःशुल्क रहने और खाने से लेकर ट्रेनिंग की सुविधा भी देता है।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांगानेर के जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि के रूप मे पार्षद प्रत्याशी मोतीलाल शर्मा, भामाशाह कालूराम मीना एवं अंतर्राष्ट्रीय तीरन्दाज निशान्त कुमावत, अजय सिंह शेखावत और राहुल कुमार नागरवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रतापसिंह बेनीवाल और रमेश गौड ने किया। 

अंत में CST के फाउंडर दिनेश कुमार कुमावत ने आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में चर्चा की एवं आने वाले इवेंट्स के बारे में अवगत करवाया। सम्मान समारोह में पधारे सभी मुख्य अतिथि, अतिथियों एवं सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।