पत्रकार स्वास्थ्य कार्ड का विमोचन

 डॉ पंकज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से पत्रकारों को मिलेगा स्वास्थ्य कार्ड


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। पिंकसिटी प्रेस क्लब, निम्स यूनिवर्सिटी एवं डॉ पंकज सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में पिंकसिटी प्रेस क्लब के मीडिया सेन्टर में सोमवार पत्रकारों के स्वास्थ्य कार्ड का विमोचन किया। क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने डॉ. पंकज सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि सर्वेश्वर शर्मा का माल्यार्पण एवं स्मृति चिंह प्रदान कर स्वागत किया।  

इस अवसर पर डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि पत्रकार खबरों के माध्यम से समाज को जागरूक करते है, लेकिन समय की व्यस्तता के चलते अपने एवं परिवार के स्वास्थ्य की ओर ध्यान नही दे पाते है। पत्रकारों एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य लाभ के लिए निम्स हॉस्पिटल ने पहल की है। जिसमें पिंकसिटी प्रेस क्लब के सदस्यों एवं उनके परिजनों को शामिल करते हुए स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि पत्रकार स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड से ओपीडी, फ्री एम्बुलेंस सुविधा, जांच एवं दवा के साथ ही निःशुल्क डिलेवरी सुविधा मिलेगी। उन्होनें कहा कि इस योजना के तहत संतान के जन्म पर परिवार को 11 हजार रूपए तथा पुत्री के जन्म पर आजीवन शिक्षा खर्च पंकज सिंह फाउण्डेशन की ओर से वहन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा, पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जैन पारस, श्याम माथुर, श्रीमती आशा पटेल एवं निरूपमा औदिच्य को पत्रकार स्वास्थ्य कार्ड वितरित किएं गए। महासचिव सोलंकी ने बताया कि  मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ प्रेस क्लब के सभी सदस्य एवं उनका परिवार उठा सकेंगे इसके लिए क्लब सदस्यों को अपने दस्तावेज क्लब कार्यालय जमा करवाने होंगे   

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, उमंग माथुर, विकास आर्य, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार शर्मा सहित वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। 

क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने आभार व्यक्त किया।