ईद मिलन समारोह एवं ‘भाईचारा बढ़ाओ देश बचाओ’ गोष्ठी सम्पन्न


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। सिंधी कैम्प जयपुर स्थित होटल आरको पैलेस में राजस्थान दलित मुस्लिम एकता मंच व मन्सूरी पंचायत संस्था के संयुक्त तत्वधान में ईद मिलन समारोह एवं ‘भाईचारा बढ़ाओ देश बचाओ’ गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में देश भर से आए अमन पसंद लोगों एवं संगठनों के पदाधिकारियों ने शिरकत की तथा देश में फासीवादी व साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने का संकल्प किया । कार्यक्रम आयोजक दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने अपने सम्बोधन में वर्तमान समय में दलित मुस्लिम एकता की महत्ता के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। आल इण्डिया पीस मिशन के अध्यक्ष सरदार दया सिंह ने दलित मुस्लिम भाईचारे के सन्देश को पूरे देश में प्रचारित करने के प्रति अपने विचार रखे। 


कार्यक्रम के दौरान भरतपुर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने दलित व मुस्लिम. ’समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर जोर देने का आहवान किया। कार्यक्रम के दौरान शफी देहलवी (राष्ट्रीय संयोजक, तेली समाज), यू.डी खान साहब (पूर्व आई.ए.एस.) के. सी. घुमरिया , अब्दुल कय्यूम ( पूर्व चेयरमेन वक्फ बोर्ड), शौकत कुरैशी, मोहन लाल काल, सैयद् असगर अली, मोहम्मद कासिम एडवोकेट, शोकीन खाँ, डॉ लइक हसना फैय्याज खान आदि ने भी अपने विचार रखे। आगन्तुकों का स्वागत रणजीत जाटव, (महामंत्री) ने किया तथा मंच का संचालन शकीलुर रहमान द्वारा किया गया।












Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र