डिजिटल संवाद-2023 (डिजिटल प्रोफाइल डवलपमेंट प्रोग्राम और सम्मान समारोह) 8 मई को


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (ओमवीर भार्गव)। पिंक सिटी प्रेस क्लब में सोमवार, 8 मई 2023 को प्रातः 12ः00 बजे पत्रकारों के  लिए उनकी डिजिटल प्रोफाइल डवलप करने  के लिए डिजिटल संवाद- 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान सिनेरियो में पत्रकारों को डिजिटल मंच पर भी सशक्त उपस्थिति की दरकार है। सोशल मीडिया का सही उपयोग और उससे अपने प्रोफेशन के साथ काम को निखारने के बारे में डिजिटल संवाद- 2023 में आईटी एक्सपर्ट्स पत्रकारों से इंटरेक्ट करेंगे। पत्रकार अपने यूट्यूब चैनल, इंस्ट्रा, ट्विटर, गूगल एडवर्ड और फेसबुक  को कैसे मैनेज करे? लोगों के बीच पॉपुलर्टी और  रीच कैसे बढ़ाएं? कार्यक्रम में दिल्ली के सोशल मीडिया व आईटी एक्सपर्ट लोकेश बी. दवे इंटरेक्ट करेंगे। इसी दौरान पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग केटेगरी में पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।