बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर(अनिल यादव)। चोपड़ा कैफे वैशाली नगर जयपुर मै इंडियन सोसायटी ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के जयपुर चैप्टर की नेशनल काउंसिल मेंबर्स तथा मैनेजिंग कमिटी मेंबर्स कि साधारण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मुकेश व्यास चैप्टर चेयरमैन ने की । इस बैठक मै एजेंडा सूची के अनुसार विभिन्न संस्थानों में हुए पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा आगामी होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में चैप्टर की गतिविधियों को और अधिक विस्तार देने के लिए अलग-अलग क्लस्टर( प्रकोष्ठ) बनाए गए तथा अलग-अलग जिम्मेदारियां निर्धारित की गई। नेशनल काउंसिल मेंबर डॉ अनिल मेहता ने आई एस टी डी जयपुर चैप्टर को अपने सदस्यों की क्षमता वर्धन हेतु एक कैपेसिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करने का सुझाव दिया तथा सभी सदस्यों ने अपनी आम सहमति दी । । नेशनल काउंसिल मेंबर कर्नल जेएस लांबा मैं मेंबरशिप बढ़ाने हेतु अनेकों सुझाव दिए तथा मेंबरशिप प्रकोष्ठ के प्रभारी के रूप में मनोनीत किए गए । इसी प्रकार से बैठक में कॉरपोरेट सेक्टर, शैक्षणिक क्षेत्र, तथा राजकीय क्षेत्रों में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में समीक्षा की गई तथा अब तक जिन संस्थानों में कार्यक्रम किए गए तथा चैप्टर की सेल्फ जनरेशन फंड मैं हुई प्रगति के बारे में भी समीक्षा की गई। डॉ अनुपम जैन ने लेखा संबंधी कार्य तथा उसकी उचित अनुपालना सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया । इस बैठक में मुकेश व्यास अध्यक्ष, डॉ अनिल मेहता, कर्नल लांबा नेशनल काउंसिल मेंबर्स के साथ-साथ सुश्री राजश्री मानद सचिव ,तथा मैनेजिंग कमिटी मेंबर्स के एस यादव डॉ वंदना डॉ अनुपम जैन ने बैठक में भाग लिया तथा चैप्टर को गतिशील बनाने के लिए सभी ने प्रभावी सुझाव दिए ।
आई.एस.टी.डी. साधारण सभा की बैठक सम्पन्न