तीन सूत्री मांग को लेकर नाथ/जोगी समाज ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (पी.सी.योगी) । राजस्थान नाथ समाज ने पिंकसिटी प्रेस क्लब मीडिया सेंटर में एक प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा । मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में नाथ समाज की ओर से तीन मांगें की गई -

1. गुरू गौरक्षनाथ कल्याण बोर्ड का गठन :- नाथ जोगी समाज की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक व राजनीतिक स्थिति पर शोध आधारित अध्ययन किया जा कर समाज के चहुंमुखी विकास की विशेष योजनाएँ बनायी जावें इस हेतु देवनारायण बोर्ड, केश कला बोर्ड, ज्योतिबा फुले बोर्ड, रजक बोर्ड आदि की तर्ज पर गुरू गौरक्षनाथ कल्याण बोर्ड का गठन किया जा कर पर्याप्त बजट आवंटित किया जाए।

2. गुरू गौरक्षनाथ प्राक्ट्य दिवस का अवकाश बैशाख पूर्णिमा को गुरू गौरक्षनाथ प्रकटोत्सव दिवस घोषित किया जाए जो कि नेपाल दरबार लाइब्रेरी के ग्रंथों से प्रमाणित है तथा गत 25 वर्षो से परम्परागत रूप से मनाया जाता रहा है। नेपाल दरबार लाइब्रेरी में संरक्षित तथ्य 

वैशाखी शिव-पूर्णिमा तिथिवरे वारे शिव मंगले ।

लोकानुग्रह - विग्रहः शिवगुरूगौरक्षनाथोऽभवत ।। 

3. राजस्थान में नाथ, जोगी समाज की भी राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।