बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। 31 मार्च को सम्पन्न पिंकसिटी प्रेस क्लब वार्षिक चुनाव 2023 में राधारमण शर्मा 424 मत लेकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, उनके निकटतम प्रतिद्धन्दी पूर्व अध्यक्ष मुकेश मीणा ने 325 मत प्राप्त किए । महासचिव पद पर रामेन्द्र सिंह सोलंकी 293 मतों के साथ चुने गए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर 384 मतों के साथ राहुल गौतम तीसरी बार कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित रहे, अनिल त्रिवेदी ने 325 मतों के साथ उन्हें कड़ी टक्कर दी । संतोष कुमार शर्मा को 85 और नोटा पर 26 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर विजेंदर जयसवाल 278 मत और राहुल भारद्वाज 245 मत लेकर निर्वाचित घोषित किया। चुनाव अधिकारी सत्य पारीक के अनुसार प्रबंध कार्यकारिणी हेतु निम्नानुसार 10 सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया गया है --
क्र. उम्मीदवार वोट
1 मोनिका शर्मा 488
2 अनिता शर्मा 304
3 दिनेश सैनी 299
4 पुष्पेंद्र राजावत 284
5 सन्नी अत्रे 269
6 नमो अवस्ती 265
7 विकास आर्य 259
8 उमंग माथुर 254
9 ओमवीर 242
10 दिनेश अधिकारी 239