53 वें आई.एस.टी.डी. स्थापना दिवस पर जयपुर ट्रेनर अवार्ड कंपटीशन आयोजित


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर । आई एस टी डी जयपुर चैप्टर एवं पोदार बिजनेस स्कूल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आई एस टी डी के 53 वे स्थापना वर्ष के उपलक्ष में पोद्दार बिजनेस स्कूल के ऑडिटोरियम में एक जयपुर ट्रेनर अवार्ड कंपटीशन आयोजित हुआ जिसमें 10  संभागी गण को शॉर्टलिस्ट किए गए तथा सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिद्वंद्वियों मैं प्रथम स्थान पर डॉ शिवा शर्मा द्वितीय स्थान पर मोहित लिंबा तथा तृतीय स्थान पर सुश्री अनुराधा घोष को स्मृति चिन्ह से भी सम्मानित किया गया। अन्य प्रमुख वक्ताओं में डॉ अनिल मेहता तथा डॉ त्रिलोक कुमार जैन के भी व्याख्यान बड़े उत्साही थे । कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर श्री आनंद पोदार चेयरमैन  पोदार बिजनेस स्कूल ने अपने उद्बोधन में बताया की वर्तमान समय की जरूरत है कि उद्योग और शैक्षणिक संस्थान मिलकर क्रिएटिविटी एवं इन्नोवेटिव तरीके कार्यशैली में लाएं तथा एक दूसरे के लिए विकास में भागीदार बने। उन्होंने अपने आगामी कार्यक्रमों के बारे में अधिक से अधिक इंडस्ट्रीज को कॉलेज के साथ जोड़ने का भी आह्वान किया। श्री मुकेश व्यास आई एस टी डी जयपुर चैप्टर चेयरमैन ने चैप्टर द्वारा आयोजित ट्रेनर्स कंपटीशन को अगले वर्षों मैं और भी अधिक विस्तार से तथा बड़े स्तर पर आयोजित करने की कार्य योजना बनाई। ट्रेनर कंपटीशन के दौरान उपस्थित होने वाले आई एस टी डी चैप्टर के प्रबंधक समिति सदस्यों में केएस यादव पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, डॉ त्रिलोक कुमार जैन, डॉ अनिल मेहता, डॉ राजेश  मेठी तथा अनेक उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों के संभागी गण ने भाग लिया। प्रत्येक प्रतिभागी को अपने 5 मिनट के समय में टैलेंट पूल की कमी के लिए चुनौतियां विषय के बारे में अपने एक्सपर्ट वक्तव्य देना था तथा जूरी और ऑडियंस ने भी सभी स्पीकर से मुद्दे से संबंधित सवाल किए। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ अनुपम जैन, डॉ वंदना, सुश्री राजश्री सचिव थे । कार्यक्रम के समापन अवसर के पश्चात पोदार बिजनेस स्कूल के सौजन्य से सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया जहां इस नेटवर्किंग समय का उपयोग ट्रेनिंग एवं शिक्षा से संबंधित विभिन्न आयामों पर चर्चा भी की गई।