बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव) । शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रंगमहल गांव की चौपाल में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान देश भर में मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है ,राज्य सरकार की महत्वकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर सेक्टर में हर वर्ग के लिए बेहतरीन योजनाएं लागू कर रही है मुख्यमंत्री सरकार द्वारा पेश किया गया बजट है, जिसमें कोई नया कर न लगा कर के जनहित की अनेकों योजनाओं को लागू करने की घोषणा हुई है, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं ,महंगाई के इस दौर में 500 रू में गैस सिलेंडर देना और चिरंजीवी जैसी महत्वकांक्षी योजना में 25लाख तक का फ्री इलाज और मृत्यु होने पर 10लाख तक का बीमा ओल्ड पेंशन योजना मनरेगा में 200 दिन का रोजगार, हर जिला हेडक्वार्टर पर मेडिकल कॉलेज, गौशालाओं में 12 महीनों का अनुदान जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है, गहलोत सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है, लोग इस बार हर 5 साल बाद सत्ता चेंज करने के रिवाज को बदलने के मूड में है गेदर ने क्षेत्र में बढ़ते हुए नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने और बेटियों को उच्च शिक्षा देने की बात भी कही । उन्होंने कहा कि राजनीति में अच्छे और सच्चे लोगों को चुनकर भेजना चाहिए ताकि लोकतंत्र मजबूत रह सके । कार्यक्रम में सहीराम नायक, राजेंद्र नंदीवाल, पूर्व सरपंच आसकरण जालप,मनोहर नायक हंसराज मेहर कुलदीप भोभरिया, पप्पू नाथ, रामचंद्र बाहर राधेश्याम ,भंवर लाल, आदि ने माला एवं साफा पहनाकर राज्यमंत्री का स्वागत किया इससे पूर्व बस स्टैंड से कार्यक्रम स्थल तक दर्जनों ट्रैक्टरों की रैली निकालकर राज्यमंत्री को सभा स्थल तक लाया गया तथा श्रवण सिंगाठिया, जगदीश बिश्नोई, अनिल रोकना, दीनेश सरसवा आदि साथ रहे।
राजस्थान देश भर में मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है : डूंगरराम गेदर