मुख्यमंत्री से की राज्य पशु ऊँट की अवैध तस्करी रोकने की मांग

 


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। देश के जागरूक नागरिकों लॉ इनफोर्समेंट एक्टीविस्ट सुजीत कुमार चौधरी,हैल्प इन सफरिंग के निदेशक टिम्पी कुमार,जैन पत्रकार संघ के रमेश तिजारिका एवं शशांक छतरवाल  की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्स्थान के राज्य पशु ऊँट की अवैध तस्करी को अविलम्ब रोकने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि राजस्थान के जैसलमेर,बाड़मेर,जोधपुर, बीकानेर,श्रीगंगानगर,चूरू,झुंझूनू, सीकर,नागौर,उदयपुर, बांसवाड़ा,डूंगरपुर,भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़,हनुमानगढ़, पुष्कर आदि क्षेत्रों से ऊँट की अवैध खरीद—फ़रोख़्त व बेखौफ तस्करी हो रही है जिससे राज्य पशु ऊँट की प्रजाति के ही समूल नष्ट होने का ख़तरा पैदा हो गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान ऊँट  (वध निषेध और अस्थायी प्रवासन का निर्यात विनियमन) अधिनियम—2015 एवं पशु क्रूरता निवारण समिति नियम 2001 के भारी भरकम पुलिस लवाजमें के बावजूद अवैध तस्करी जारी है, ऊँट को मांस व अन्य क्रूर स्वार्थों से ट्रकों एवं पैदल बिहार,बंगाल,असम,मेघालय,जम्मू,पंजाब,महाराष्ट्र,हैदराबाद, केरल आदि भारत के विभिन्न हिस्सों सहित पाकिस्तान,बांग्लादेश व खाड़ी देशों में पहुँचा दिया जाता है।