"राजस्थान समग्र सेवा संघ" के तत्वावधान में 30 जनवरी से वर्षभर तक 'गांधी विचार यात्रा' का आयोजन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । 30 जनवरी 2023 से महात्मा गांधी के (75वें शहादत दिवस) पर पूरे वर्ष समाज में शांति, सद्भाव, भाईचारे का वातावरण बनाने के उद्देश्य एवं उनके विचार के प्रसार हेतु "गांधी विचार यात्रा" का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता अनिल गोस्वामी ने बताया कि इसे तीन चरणों में "राजस्थान समग्र सेवा संघ" तत्वावधान में किया जाएगा। प्रथम चरण की यात्रा में गाँधीजी की जन्मस्थली पोरबंदर, कर्मस्थली कोरचब, साबरमती, सेवाग्राम जैसे गांधीधाम एवं बापू की समाधि स्थल राजघाट की पवित्र मिट्टी  संग्रहित कर राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर स्थित गांधी जी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले एवं संविधान सभा के सदस्य व राजस्थान निर्माता राजस्थान के निर्माता श्रध्देय गौकुल भाई भट्ट की समाधि के निकट निर्माणाधीन सर्वधर्म प्रार्थना सभा भवन में कौमी एकता के प्रतीक स्वरूप प्रतिष्ठापित किया जाएगा।

प्रथम चरण में दुपहिया वाहन से जयपुर से संघ के गोपाल शरण जी अगुवाई में किए जाने की योजना है। इस यात्रा के दौरान  पोरबन्दर, कोचरब, साबरमती, सेवाग्राम एवं अंत में राजघाट जाकर बापू की सदेच्छा के अनुरूप देश में सद्भाव एवं भाईचारा कायम रखने, शांति व भाईचारा बढ़ाने हेतु पुस्तक - पर्चा वितरण किया जाएगा। 

द्वितीय चरण में 12 मार्च 2023 से 2 अक्तूबर 2023 तक तिपहिया (ई-रिकशा)  द्वारा राजस्थान में विभिन्न विद्यालयों-गाँवों एवं जिला मुख्यालयों में गांधी फिल्म प्रदर्शन एवं जन सम्पर्क, जागरण अभियान किया जाएगा।

तृतीय चरण में 2 अक्तूबर 2023 से 30 जनवरी 2024 तक सघन जन जाग्रति  अभियान के माध्यम से "सर्वधर्म समभाव" को "ममभाव" के रूप प्रतिष्ठापित करने हेतु अधिकाधिक सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं आयोजित किये जाने की योजना है।

Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र