लावारिस हॉलत में दो माह से पड़ी है बाईक

 


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। जयपुर के गोपालपुरा मोड़ के नजदीक बजाज नगर थाना क्षेत्र स्थिति वसुंधरा कॉलोनी में दृष्टि आईएएस कोचिंग वाली गली के अंतिम छोर पर सुरभि ब्यूटी पार्लर (मकान नम्बर 234) के सामने करीब 30 मीटर दूर एक बाईक जिसका नम्बर आरजे—14—एचएन—1164 है, पिछले करीब दो माह से लावारिस हालत में पड़ी है। स्थानीय निवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दो माह पूर्व जब इस बाईक को देखा गया था तब ये बिलकुल सही हालत में थी, आसपास किसी पड़ौसी की होने की आशंका के चलते किसी ने उसपर विशेष ध्यान नहीं दिया । अज्ञात लोग धीरे धीरे उसके टायर आदि कतिपय उपयोगी पार्ट चुराकार ले गए और आज वहाँ सिर्फ एक ढांचा पड़ा है। 

ये बाईक किसकी है ? क्यों पड़ी है ? क्या इसका संबंध ​किसी अपराध से है ? ये बात सभी के मन में है परन्तु फिर भी पुलिस के झंझट से बचने के चक्कर में आसपास के पड़ौसियों या राहगीरों में से किसी ने भी आज दिनांक तक सिवाय खुसुर—फुसुर के कोई कदम नहीं उठाया है। बैस्ट रिपोर्टर इस समाचार के प्रकाशन के माध्यम से पुलिस महकमें एवं स्थानीय पुलिस थाने से अपेक्षा करता है कि वो समाचार प्राप्त होते ही इस मामले का अविलम्ब संज्ञान लेंगें तथा समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें।

Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र