अखिल भारतीय यादव महासभा,धौलपुर की बैठक आयोजित


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। अखिल भारतीय यादव महासभा जिला धौलपुर राजस्थान की बैठक आज दिनांक 31.07.2022 को (जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कार्यालय) बाडी रोड जिला धौलपुर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुई। बैठक में एड. शिशपाल सिहं यादव प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान एवं प्रदेश मंत्री रमेश बाबू यादव उपस्थित हुऐ बैहक जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिहं यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक का संचालन अजय कुमार यादव जिला अध्यक्ष (युवा मोर्चा) धौलपुर के द्वारा किया गया। बैठक में डा. बीरेन्द्र सिहं यादव बाडी व डा. ऐकेश्वर यादव धौलपुर, जिला उपाध्यक्ष सन्तोष यादव धौलपुर जिला कार्यकारणी सदस्य शिवदत्त यादव, रामभरोसी यादव, प्रेम सिहं यादव धौलपुर, सोमवीर यादव, जिला मंत्री बब्लू यादव, शहर सुलतान सिहं यादव धौलपुर, शहर महामंत्री प्रेमशंकर अध्यक्ष यादव, राजकुमार यादव, कुलदीप यादव जिला मंत्री (युवा मोर्चा और सतीश यादव, गोपी यादव, संजय यादव, रवि यादव, राजेन्द्र सिहं, पीयूष यादव, सन्तोष यादव ग्रान्डील धौलपुर, अमित यादव, सुनील यादव दमापुर धौलपुर सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुऐ। बैठक में गत दो वर्षो से कोविड 19 के कारण छात्र/छात्राऐ सम्मान समारोह नही होने के कारण वर्ष 2022 में आयोजित करने कानिर्णय किया गया। उक्त समारोह में समाज के सेवा में चयनित सदस्यो एवं वरिष्ठ नागरिक जोकि 70 साल या अधिक उम्र है को भी सम्मानित किए जाने का निर्णय किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओ से आवेदन लिए जाएंगे। बैठक में समाज के लोगो ने भारतीय सेना में रह कर देश के लिऐ अदम्य सहास को परिचय दिया है। देश के किसी युद्ध या हमाले में समाज के सैनिको ने अपनी जान पर खेल कर रक्षा की है। उक्त सैनिको के मान सम्मान के लिए भारतीय सेना में समाज की अहीर रेजीमेन्ट गठन के लिऐ जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। उक्त निर्णय के कियान्वयन के लिऐ कैप्टन योगेन्द्र सिहं यादव का धौलपुर में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। अहीर रेजीमेन्ट की मांग को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त अहीर रेजीमेन्ट मोर्चा के लिए भारतीय सेना से सेवा निवृत्त श्री प्रताप सिहं यादव ग्राम पुरानी छावनी धौलपुर को जिला अध्यक्ष धौलपुर के पद पर मनोनयन किया जाकर पत्र दिया गया। बैठक के अन्त में जिला उपाध्यक्ष श्री सन्तोष यादव के द्वारा बैठक में आये लोगों को समाज में सहयोग बनाऐ रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वह बैठक विधिवतः रूप से सम्पनः की गई।