महात्मा गॉंधी मेडिकल यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय पुरस्कार


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। महात्मा गॉंधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइन्सेज एण्ड टैक्नोलोजी को राष्ट्रीय स्तर पर 'मोस्ट इमर्जिंग हायर एज्यूकेशन इन्सटीट्यूट ऑफ द ईयर’ अवार्ड प्रदान किया गया है।  यह पुरस्कार चंडीगढ़ में आयोजित इंडियन एज्यूकेशन समिट में दिया गया। काबिले गौर है कि यूनिवर्सिटी के एमेरिटस चेयरपर्सन प्रो डॉ एम एल स्वर्णकार के मार्गदर्शन एवं चेयरपर्सन डॉ. विकास चन्द्र स्वर्णकार के कुशल नेतृत्व में यूनिवर्सिटी की पहचान देश की प्रतिष्ठित मेडिकल यूनिवर्सिटी के रूप में हो रही है। 

यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर की 250 सीट तथा स्पेशियलिटीज की 155 सीट्स हैं।  सुपर स्पेशियलिटी कार्सेज में सर्जिकल गैस्ट्रोएएन्ट्रोलोजी, इमर्जेन्सी मेडिसिन, सर्जिकल ऑन्कोलोजी, मेडिकल ऑन्कोलोजी, रेडियेशन ऑन्कोलोजी, इंटरवेंनल रेडियोलोजी, न्यूरो एनेस्थीसिया, कार्डियक एनेस्थीसिया, ट्रांसप्लाण्ट एनेस्थीसिया के साथ न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलोजी, गैस्ट्रोएन्ट्रोलोजी, न्यूरोलोजी, यूरोलोजी, नेफ्रोलोजी तथा कार्डियक सर्जरी आदि की 57 सीटों पर कोर्सेज संचालित किये जा रहे हैं।