बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल) । भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, जयपुर शाखा द्वारा बुधवार,15 जून 2022 को " पी.सी.एस.दिवस" का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मृदुल कच्छावा (IPS), सी एस जे. पी. शर्मा विशिष्ट अतिथि स्वरुप, सी एस विमलकुमार गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
इस अवसर पर सी एस अभिषेक गोस्वामी, अध्यक्ष जयपुर चैप्टर ने बताया कि वक्ताओं के द्वारा "PCS-PRACTICAL OPPORTUNITIES BEYOND BOUNDARIES" जिसे सी एस नितिन होत चंदानी, पूर्व अध्यक्ष जयपुर चैप्टर द्वारा तथा "MULTIPLE DIMENSION OF BEING PCS" विषय पर चर्चा हुई, जिसे सी एस राहुल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जयपुर चैप्टर द्वारा मॉडरेट किया गया.
कार्यक्रम में कई सी एस सदस्यों के द्वारा भाग लिया गया. कार्यक्रम का संचालन सीएस श्रुति गुप्ता के द्वारा किया गया.