सीए स्टूडेन्ट के लिये 'हाउ टू फेस सीए एग्जाम' काउंसलिग कार्यक्रम का आयोजन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल ) । भारतीय सी ए संस्थान की जयपुर शाखा मेंं आज दिनांक 09 मई 2022 को सीए स्टूडेन्ट के लिये एक स्पेशल काउंसलिंग सेशन 'हाउ टू फेस सीए एग्जाम' पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता एवं सचिव सीए रुचि गुप्ता ने बताया कि आगामी सीए की परीक्षाओं को देखते हुये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सीए छात्रों को एक्जाम में किस तरह से सफलता प्राप्त कर सकते है इस पर जानकारी दी गई। अध्यक्ष सीकासा सीए यश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सीए लोकेश कासट ने डिकोडिंग मोकिंग पैटर्नए सीए शिशिर अग्रवाल ने टिप्स फॉर प्लस टेन और सीए मोहित गुप्ता ने कोनफिडेन्स अप स्ट्रेस डाउन पर उपस्थित सीए छात्रों को सम्बोधित किया एव एग्जाम फोबिया की मानसिक दशा से कैसे बाहर निकले इसके बारे में विस्तार से बताया। 

Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र