जयपुर में पहली बार भक्तों ने खींचा भगवान का रथ, गणमान्य अतिथियों ने स्वर्ण झाड़ू से बुहारा मार्ग


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल)। श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 10वे पाटोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण बलराम की भव्य रथयात्रा निकाली l इस अवसर पर  राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा, कैलाश शर्मा (महंत मोती डूंगरी गणेश मंदिर) , मलय गोस्वामी महंत राधा दामोदर मंदिर एवं हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के अध्यक्ष श्री अमितासन दास जी सहित अनेको गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वर्ण झाड़ू से मार्ग को बुहार कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया l

यात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। हरे कृष्णा के भजनों से शहर भक्तिमय दिखाई दिया | भगवान के दर्शन करने के लिए सड़कों पर भक्तों का जमावड़ा लग गया। शाही ठाठ के साथ निकली यात्रा में कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। रात में मंदिर पहुंचने के बाद भगवान की आरती की गई।

रथयात्रा के आगे सुंदर रंगोली भी बनायीं गयी थी। रथ को विदेशी फूलों से सजाया जाएगा था। रथ के पीछे प्रसाद का वितरण पूरी यात्रा में हो रहा था । भगवान को रथयात्रा के प्रारंभ में विशेष भोग लगाए गए थे। रथयात्रा में राजस्थानी अंदाज में सजे  ऊंट ,घोड़े आगे चल रहे थे |  इस चार किलोमीटर की लम्बी यात्रा में अनेको कीर्तन ग्रुप करतल एवं मृदंगा के साथ भगवान् का गुणगान करते हुए आगे बढ़े ।

Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र