ईद हो या दिवाली बस ये देती है सबक, दिल से दिल जोड़ना आदमी का काम है- सरूर खलिकि जयपुरी


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल ) । राजस्थान नागरिक मंच व राजस्थान समग्र सेवा संघ सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा शास्त्री नगर स्थित विज्ञान पार्क में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने बताया इस अवसर पर कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी कवि व शायरों ने अपनी रचना सुनाते हुए कौमी एकता का संदेश दिया साथ ही मौजूदा माहौल पर भी कविता- शायरी के माध्यम से सन्देश दिया। इस अवसर पर मौजूद सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी।वरिष्ठ शायर लोकेश कुमार सिंह 'साहिल' के संचालन में सुरूर खलिकि जयपुरी, कैलाश मनहर, सरफराज बज़्मी, एजाज उल हक शिहाब, शोभा चन्दर, सरफराज बज़्मी, एकेश पार्थ, ज़ीनत कैफ़ी, शकील जयपुरी, नाज़ शैदाई, प्रोफेसर जगदीश गिरी, सुहैल हाशमी, दिव्या सिसोदिया 'मीरा' ने अपनी कविता व शायरी सुनाई। कार्यक्रम में बड़ी तादाद श्रोता मौजूद थे। 


इस अवसर पर प्रमुख व्यक्तियों में सी पी आई के राज्य सचिव नरेंद्र आचार्य, पार्षद जाहिद निर्बान, गांधीवादी नेता धर्मवीर कटेवा, प्रोग्रेसिव मुस्लिम फेडरेशन के संयोजक अब्दुल सलाम जौहर, जमाते इस्लामी हिन्द के वकार अहमद, सुमित्रा चौपड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गोस्वामी, नईम रब्बानी, आफ़ताब खान, डॉ.मीता सिंह, हाजी मुबारक अली, एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम, हेमेंद्र गर्ग, अरशद वारसी, भूरे सिंह, आज़म खान, सुनील मेघवाल, शैलेन्द्र अवस्थी, शबनम अज़ीज, अब्दुल हफ़ीज मातवान, फैसल शाह, सईद खान, सईद भाई, पवन देव, सरिता पाटिल, अनिता सिंह बड़गुर्जर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना से शुरू की गई व आगुन्तकों का स्वागत हेमलता कंसौटिया ने किया व धन्यवाद डॉ.संदीप मिल ने दिया। 

Popular posts
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
एपीसीआर ने किया भीलवाड़ा, उदयपुर का दौरा, सद्भावना का दिया संदेश
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र