टाटा मोटर्स की नई ईवी नेक्सॉन मैक्स ऑटोप्लेक्स एवी पर लॉन्च


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल)देश की प्रमुख वाहन कम्पनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई ईवी नेक्सॉन मैक्स की लांचिंग जयपुर स्थित अधिकृत डीलर ऑटोप्लेक्स एवी पर की। लॉचिंग के मुख्य अतिथि राकेश चौपड़ा (Managing Director REIL) उपस्थित थे व टाटा मोटर्स के राजस्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल वरिष्ठ प्रबधंक अरविन्द शर्मा, ऑटोप्लेक्स एवी के डीलर प्रिसिंपल विनोद सांघी भी उपस्थित थे। लॉचिंग के अवसर पर अरविन्द शर्मा ने बताया कि टाटा मोटर्स की नई ईवी नेक्सॉन मैक्स की शुरूआती कीमत 17.74 लाख से है। भारत में यातायात के साधनों के तेजी से इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए प्रतिबद्ध, टाटा मोटर्स ने आज जयपुर में पसर्नल मोबिलिटी सेग्मेंट में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहन का नया मॉडल लॉन्च किया है। इस पेशकश के साथ, टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए अपनी नेतृत्व की स्थिति को बनाए रखा है। कंपनी ने उन उपभोक्ताओं को नया ऑफर देने के साथ बाजार का विस्तार किया है, जो अलग-अलग शहरों के बीच लंबी यात्रा के लिए किसी वाहन की तलाश कर रहे थे। नई नेक्सॉन ईवी मैक्स हाई वोल्टेज की आधुनिक जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह उपभोक्ताओं के लिए दो ट्रिम ऑफर्स में उपलब्ध होगी, जिसमें नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सजेड$ और नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सजेड$एलयूएक्स शामिल हैं। यह तीन आकर्षक रंगों, इंटेन्सी-टील( इस मॉडल के लिए यह रंग विशेष तौर पर ऑफर किया जा रहा है). डेटोना ग्रे और प्रिस्टीन व्हाइट रंगों में मिलेगी। डुअल टोन बॉडी कलर को मानक के रूप में पेश किया जाएगा।

Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र