कंपनी के प्रबंध निदेशक अनुज मूंदडा ने बताया कि ऑनलाईन के साथ ऑफलाईन में लाने का मकसद यह है कि ग्राहक यहां शोरूम पर आकर अपनी पसन्द के कपड़े पसन्द कर सके और कपडे को छू कर मेहसूस कर सके। यहां पर ग्राहकों को कम से कम 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। मूंदडा के अनुसार ग्राहकों को इसलिए किफायती दरों पर वस्त्र मिलेंगे क्योंकि यहां पर डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर और दुकानदारों को दिये जाने वाले कमीशन का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
जयपुर कुर्ती डॉट कॉम के शोरूम पर ग्राहकों को इथैनिक वियर, सुट्स, कुर्तियां, टॉपस और प्लाजो समेत विभिन्न प्रकार के वस्त्र उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कंपनी, अनुभवी और दक्ष डिजाईनर के माध्यम से तैयार वस्त्रों को उपलब्ध कराने की पॉलिसी पर चलती है। कंपनी में एनआईएफटी और एनआईडी से उर्तीण डिजाईनर की टीम काम कर रही है। इस टीम का नेतृत्व उनकी पत्नि और कम्पनी निदेषक वंदना मूंदडा द्वारा किया जा रहा है। जयपुर कुर्ती डॉट कॉम अपनी इसी गुणवता और विष्वसनीयता के कारण भारी संख्या में ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आर्कषित कर रही है और बड़ी सफलता हासिल कर रही हैं।