विधायक कालीचरण सराफ ने किया आरतिया एवं जयपुर व्यापार महासंघ के ‘‘परिण्डा’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल ) । अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसिएशन (आरतिया) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम बियानी ने बताया कि अपने सामाजिक सरोकारों को पूर्ण करने के उद्देश्य से जयपुर शहर के हर वृक्ष पर परिंडे बांधने के संकल्प के साथ ‘‘आरतिया’’ एवं ‘‘जयपुर व्यापार महासंघ’’ का ‘‘परिण्डा’’ कार्यक्रम  19 अप्रेल को  विधायक श्री कालीचरण सराफ के कर कमलों से प्रातः 7.30 बजे पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल, जयपुर से शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व आरतिया प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णु भूत एवं जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री सुभाष गोयल ने किया तथा इस अवसर पर आरतिया के मुख्य संरक्षक श्री आशीष सरार्फ, मुख्य सलाहकार श्री कमल कन्दोई, महामंत्री श्री अनिल सिंघल, जयपुर जिलाध्यक्ष श्री जगन्निधी जत्ती, जयपुर जिला महामंत्री सी.ए. आषीष गुप्ता, प्रदेष संयोजक श्री महेन्द्र तोदी, उपाध्यक्ष श्री ऋषि जाजोदिया, मीडिया प्रभारी श्री ललित भारद्वाज, जयपुर व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरीष केडिया, महामंत्री श्री सुरेन्द्र बज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेष सैनी, श्री सौभाग मल अग्रवाल, श्री सचिन गुप्ता, आतिश मार्केट व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री भूपतराय कांटेवाला, लालकोठी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री मोहनलाल सैनी, महामंत्री श्री अशोक कुमावत, टोंक रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री बजरंग लाल अग्रवाल, एम.आई. रोड व्यापार मण्डल के झामन टेकचंदानी, कार्यक्रम संयोजक श्री नितिन भगेरिया सहित विभिन्न गणमान्य उद्यमियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। विधायक श्री कालीचरण  सराफ ने बेजुबान पक्षियों के लिये किये जा रहे इस कार्य के लिये ‘‘आरतिया’’ एवं जयपुर व्यापार महासंघ की सराहना की तथा सभी लोगों से इस मुहिम से जुडने की अपील की, ताकि कोई पक्षी इस भीषण गर्मी में  बिना दाने-पानी के ना रहे।

आरतिया के अध्यक्ष श्री विष्णु भूत एवं जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री सुभाष गोयल ने बताया कि तेज गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु आरतिया एवं जयपुर व्यापार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में‘‘परिंडा“ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न व्यापार मंडलो के माध्यम से जयपुर में करीब 2000 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया है तथा इसके अन्तर्गत विभिन्न व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के माध्यम से बाजारों में परिंडे लगाये जायेंगे, जिससे व्यापार मंडलो के सहयोग से परिंडों में पानी की निरंतर उपलब्धता बनी रहे।

आरतिया के मुख्य संरक्षक श्री आशीष  सराफ एवं जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री  सुरेन्द्र बज ने बताया कि परिंडा बांधने एवं निषुल्क वितरण कार्यक्रम सम्पूर्ण गर्मी के मौसम में निरन्तर चालू रहेगा। साथ ही यह कार्यक्रम आरतिया द्वारा अपनी जिला शाखाओं के माध्यम से भी सम्पूर्ण राजस्थान में आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम के संयोजक श्री नितिन भगेरिया ने बताया कि परिंडा वितरण का  कार्यक्रम  21.अप्रेल को बडी चौपड़ व  23  अप्रेल को सेन्ट्रल पार्क पर सम्पन्न होगा।