प्रेस क्लब स्टार एवं दैनिक भास्कर की जीत


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । 09 मार्च। पिंकसिटी प्रेस क्लब का प्रेस प्रीमियर क्रिकेट लीग.2022 में बुधवार को प्रेस क्लब स्टार बनाम दैनिक नवज्योति के बीच खेला गया। दूसरा मैच दैनिक भास्कर बनाम महानगर टाइम्स  के बीच खेला गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने टॉस किया।


जिसमें  प्रेस क्लब स्टार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की पहले खेलते हुए दैनिक नवज्योति ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 115 रन बनाये | लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब स्टार की टीम में 10.2 ओवर में ही ये मैच बड़ी आसानी से जीत लिया | प्रेस क्लब स्टार के विकास जोशी को मेन ऑफ़ दूसरा मैच दैनिक भास्कर बनाम महानगर टाइम्स के बीच खेला गया |  महानगर टाइम्स  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाये | लक्ष्य का पीछा करने उतरी दैनिक भास्कर की टीम ने महज 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ये मैच आसानी से जीत लिया | दैनिक भास्कर के सतीश कुमावत को मेन ऑफ़ द मैच दिया गया सतीश कुमावत  ने  27 गेंदों में 44 रन बनाये |