रिपोर्ट : आशा पटेल
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक (परिचालन) श्री अजय कुमार खोसला ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र साइबर हमलों से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. अतः बैंकिंग में उन्नत तकनीक के प्रयोग में दक्षता हासिल करने के साथ-साथ साइबर हमलों से सुरक्षा की सही जानकारी होनी जरूरी है. साइबर हमलों के स्वरूपों और बचाव के तरीकों का ज्ञान रखना और लोगों को इस संबंध में जागरूक करना हमारी प्राथमिकता है और इस तरह के आयोजन से साइबर सुरक्षा विषय पर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (कार्यान्वयन), दक्षिण, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार श्री नरेंद्र मेहरा उपस्थित रहे. साथ ही, सेमिनार में बैंक के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी श्री सर्वेश गुप्ता, बेंगलुरू अंचल के महाप्रबंधक श्री सुधाकर डी नायक ए तथा क्षेत्रीय प्रमुख श्री आर मुरलीकृष्ण भी उपस्थित रहे. इस सेमिनार में भारतीय रिज़र्व बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के उच्चाधिकारी तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन बैंक के सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा एवं संसदीय समिति) श्री पुनीत कुमार मिश्र ने किया.