राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर में होगा संविधान पार्क व महामानव दीर्घा का निर्माण




बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर में राजस्थान के प्रसिद्ध गांधीवादी गौकुल भाई भट्ट की 125 वी जयंती समारोह का आयोजन संस्था के अध्यक्ष सवाई सिंह की अध्यक्षता में किया गया। संस्था के सहसचिव बसंत हरियाणा ने बताया कि  इस अवसर पर संस्था के दुर्गापुरा परिसर में गांधी जी के विचारों की गतिविधियों के केंद्र सहित संविधान पार्क व महामानव दीर्घा के निर्माण  कार्यों की भी आधारशिला भी रखी गई। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्यो की वजह से ऐन वक्त पर अपना कार्यक्रम स्थगित किया। समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने गौकुल भाई भट्ट को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए जनसहयोग से राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर को विकसित करने में अपना योगदान प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर विचार व्यक्त प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय, गांधी अध्यन केंद्र के निदेशक प्रो.बी एम शर्मा, राजस्थान समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, कम्युनिस्ट नेता नरेन्द्र आचार्य, गौकुल भाई भट्ट के पुत्र दिलीप भट्ट, फ़ादर विजय पाल, नाज़ीमुद्दीन, विमल चौधरी ने किए। स्वागत संस्था के सचिव धर्मवीर कटेवा ने किया व आभार कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने किया। विद्यालय की बालिकाओं ने सर्वधर्म प्रार्थना का पाठ किया।


प्रमुख उपस्थित व्यक्तियों में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लाड़ कुमारी जैन,निखल डे,  तारासिंह सिद्धू, कविता श्रीवास्तव, अनिल गोस्वामी, अब्दुलहमीद गौड़, हेमलता कंसोटिया, फतहचन्द बगला, रजिया बानो, शीला माथुर, मृदुला सामवेदी, आशा पटेल,अमित जाटावत, कुसुम शर्मा, वेद व्यास,जय सिंह राजोरिया, मोहनलाल लाखीवाल, हेमेंद्र गर्ग, पवनदेव, गोपाल शरण, उमेश शर्मा, के ड़ी नागर, एम एम यादव,  सुमित्रा चोपड़ा, मंजुलता, निशा सिद्दू, डी के छंगाणी, कुणाल रावत, मदनलाल नामा, डॉ अवध प्रसाद, दीपचंद माली, संदीप मील सहित राजस्थान सम्रग सेवा संघ की प्रदेश सर्वोदय मंडल इकाई, सर्वोदय महिला मंडल, सर्वोदय श्रमिक मंडल एवं जनपक्षीय जनसंगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र