एयू बैंक जयपुर मैराथन : फिर से नजर आएगा दौड़ते कदमों का अद्भुत उत्साह

 रिपोर्ट : आशा पटेल


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। 11 मार्च। मैराथन की दौड़ में आगे बढ़ते कदम, एक दूसरे का हौंसला बढ़ाते धावक और गूंजती हुई तालियां, एक बार फिर से यह नजारा जयपुर दिखने वाला है।  जी हाँ !एयू बैंक जयपुर मैराथन एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहा है। 13 मार्च को कदमों का कारवां जयपुर की सड़कों पर बढ़ता हुआ नजर आएगा। वर्ल्ड ट्रेड पार्क, संस्कृति युवा संस्था की ओर से आयोजित होने वाली मैराथन में दुनिया भर से धावक हिस्सा लेने आएंगे। एयू बैंक जयपुर मेराथन के उत्सव के लिए जयपुर तैयार होने लगा है, इसी कड़ी में आज दो दिवसीय हेल्थ एंड लाइफस्टाइल एक्सपो का आयोजन वर्ल्ड ट्रेड पार्क में किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन एयू बैंक जयपुर मैराथन और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष, पंडित सुरेश मिश्रा; अध्यक्ष, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, अनूप बरतरिया द्वारा किया गया। इस बार ऐतिहासिक मैराथन का फ्लैग ऑफ राज्यपाल कलराज मिश्र और जाने माने अभिनेता, मॉडल और अपने फिटनेस के लिए पहचाने जाने वाले मिलिंद सोमन करेंगे। आज 20 बच्चों और माताओं के साथ एक बेबी वॉक का भी आयोजन किया गया।


मैराथन में पहली रेस सुबह 3 बजे से होगी। इसमें पैंतीस से ज्यादा देशों और 70 राज्यों के कुल 1.5 लाख धावक औन ग्राउंड एंड विर्तुअली हिस्सा लेंगे। दुनिया के 140 से ज्यादा शहरों के लोग दौड़ लगाते नजर आएंगे। दौड़ सुबह दस बजे तक जेएलएन मार्ग पर जारी रहेगी। मेडिकल समेत अन्य किसी भी स्थिति में मदद के लिए वॉलेन्टियर्स तैनात किए जाएंगे। इस दौरान एयू बैंक के हजारों कर्मचारी वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कैप पहनकर 6 किमी रनिंग करेंगे।

42 किमी. की होगी फुल मैराथन, वक्त सुबह- 3 बजे

फुल मैराथन 42 किमी. की रहेगी। इसकी शुरुआत अल्बर्ट हॉल गेट जेएलएन मार्ग से होगी। इसके बाद जेएलएन मार्ग, सरस पार्लर, मालवीय नगर पुलिया के बायें से कैलगिरी रोड होते हुए अपेक्स सर्किल से यू-टर्न लेते हुए मालवीय नगर पुलिस, जवाहर सर्किल तक, वहां से यू-टर्न लेकर बजाज नगर तिराहे से बायें से मुड़कर टोंक फाटक पुलिया के कट से यू-टर्न लेकर जेएलएन मार्ग और फिर अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट तक पहुंचेगी। फुल मैराथन में इस रूट के दो चक्कर लगाने होंगे।

21 किमी. की होगी हॉफ मैराथन, वक्त- सुबह 5 बजे

वहीं हॉफ मैराथन 21 किमी. की रहेगी।  इसकी शुरुआत अल्बर्ट हॉल गेट जेएलएन मार्ग से होगी। इसके बाद जेएलएन मार्ग, सरस पार्लर, मालवीय नगर पुलिया के बायें से कैलगिरी रोड होते हुए अपेक्स सर्किल से यूटर्न लेते हुए मालवीय नगर पुलिस, जवाहर सर्किल तक, वहां से यू-टर्न लेकर बजाज नगर तिराहे से बायें से मुड़कर टोंक फाटक पुलिया के कट से यू-टर्न लेकर जेएलएन मार्ग और फिर अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट तक पहुंचेगी।

ये रन भी हैं खास

दस किमी टाइम्ड रनः वक्त-  सुबह 6 बजे

इस रन की शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से होगी। जेएलएन मार्ग होते हुए एमएनआईटी के सामने से यू-टर्न लेकर अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग पर समाप्त होगी।

पांच किमी टाइम्ड रनः वक्त-  सुबह 6.30 बजे

इस रन की शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से होगी। जेएलएन मार्ग होते हुए गांधी सर्किल से यू-टर्न  लेकर अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग पर समाप्त होगी।

ड्रीम रनः वक्त-  सुबह 7 बजे

इस रन की शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से होकर वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर समाप्त होगी।

बनेंगे अलग अलग ज़ोन -

रनिंग ट्रैक पर अलग अलग जगह ज़ोन बनेंगे। इस दौरान एयू बैंक, फ्यूजन ग्रुप, रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन, धुंद डायबिटिक एसोसिएशन आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय, दैनिक भास्कर, माय एफएम के ज़ोन होंगे।

रनर्स को किया सम्मानित --

जयपुर रनर्स अवॉर्ड में मैराथन में भाग लेने वाले देशभर के रनर्स को सम्मानित किया गया। एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि फुल और हाफ मैराथन में अलग-अलग टाइम कैटेगिरी में शामिल होने वाले रनर्स को संस्कृतिक युवा संस्था के प्रेसीडेंट सुरेश मिश्रा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया ने सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में बेस्ट रनर अवॉर्ड, बेस्ट रनर जयपुर, बेस्ट रनर फीमेल, अल्ट्रा मैराथन अवॉर्ड, मोस्ट इम्पू्रव अवॉर्ड व मोस्ट इंस्प्रेशनल अवॉर्ड कैटेगिरी में भी रनर्स को सम्मानित किया गया। साथ ही 70 सिटी एम्बेसडर की मीट भी आयोजित की गई।

जयपुर रनर अवॉर्डः कई कैटेगिरी में मिले अवॉर्ड

अवार्ड सेरेमनी में अलग अलग कैटेगिरी में रनर्स को अवार्ड दिये गए। इनमें अल्ट्रा मैराथनर प्रदीप यादव और रेनू बिजारणिया, मोस्ट इम्प्रूव्ड प्रदीप कुमार और ज्योति अग्रवाल, फैमिली देट रन टूगेदर रॉक्स सोमानी एंड फैमिली और पवन शर्मा एंड फैमिली, मोस्ट इंस्परेशनल रनर कैप्टन अनिल जानू, रनिंग अगेंस्ट ऑल ऑड्स मेल- शेर सिंह जाजू, फिमेल- रचना विजय, किड- राघव मित्तल), कंसिटेंट रनर (मेल- वीरेंद्र राणा, दीपक परनामी, भास्कर कालिया फीमेल- मोनिका चौधरी, प्रिया सुरेलिया), बेस्ट डेब्यू (मेल- ऋषभ दुगार, फिमेल- गरिमा मित्तल), रनिंग ऑफ्टर इंच अदर- ऑवर रनिंग कपल नरेंद्र कुशवाह, और डॉ. अभिषेक सिंह चौहान व डॉ प्रीति, द गेम चेंजर, (हाउस वाइफ- पूनम गर्ग, प्रोफेशनल- नारायण टोकस, पंकज जांगिड़, किड- साइना इंसान, लोकेश चौधरी), वेटेरन रनर (मेल सुरेंद्र तालेरा, पंकज शर्मा, फिमेल- सुधा खंडेलवाल), बेस्ट रनर मेल बृज राम जाखड़, बेस्ट रनर फिमेल नूपुर जानू, आउटस्टैंडिंग एथलीट (मेल सतीश बाजिया, फिमेल शिवांगी सारदा) फिटनेस कोच ऑफ ईयर,  कंट्रीब्यूशन टू रनिंग कम्यूनिटी अमित चतुर्वेदी, टीम प्लेयर कल्याण सहाय दोड़वाडिया व सीए विष्णु अग्रवाल, लाइफ स्टाइल रनर (मेल- महेंद्र रतनावत, प्रेम जोशी, फिमेल- अभिलाषा हावर, छाया ऋषिता वासुदेव, भावना पारीक), रनिंग ग्रुप जवाहर सर्किल वॉरियर्स, ब्रेकिंग द बेरियर वीके दुल्लर को अवार्ड मिला।