23 वीं विंटेज व क्लासिक कार रैली का दर्शकों के भरपूर समर्थन के साथ समापन

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल ) । हर साल की तरह इस बार भी राजपुताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब जयपुर अपनी 23वीं  विंटेज क्लासिक कार रैली का समापन दर्शकों के भरपूर समर्थन के साथ पूरा किया।  इस प्रर्दशनी की मुख्य अतिथि राजकुमारी दिया कुमारी जी  (संसद सदस्य), फ्लैग ऑफ सेरेमनी के मुख्य अतिथि  श्री वी.पी. सिंह जी  (पंजाब के पूर्व राज्यपाल), पुरस्कार वितरण के मुख्य विश्वेन्द्र सिंह जी (पर्यटन मंत्री), गायत्री राठौड़ व हैदर अली  (प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग) थे। क्लब के अध्यक्ष श्री दयानिधि कासलीवाल ने बताया होटल जय महल पैलेस, सिविल लाइन्स में 12 मार्च को क्लासिक कारों को प्रदर्शन किया गया व 13 मार्च को रैली होटल जय महल पैलेस से रवाना होकर आगरा रोड़ ताज देवी रतन को पहुंची। इस 23वीं विंटेज कार रैली में राष्ट्रीय स्तर के जज सभी कारों के मानकों के आधार पर निरीक्षण कर विभिन्न कैटेगरीज में विजेताओं का चयन किया व पुरस्कार दिया गया। जिनमें 1947 की बेंटले, जेगुआर, क्रिसलर, 1959 की बीएमडब्लू व 1960 की मर्सिडीज बेन्ज के साथ अन्य कारों को भी पुरस्कार दिया गया।  कासलीवाल ने बताया कि इस विंटेज क्लासिक रैली को पर्यटन विभाग व राजस्थान सरकार के सहयोग से दो दशक से अधिक समय हो गया है।  इस रैली का सबसे महत्वपूर्ण मकसद आने वाली पीढियों को इन धरोहर कारों को दिखाना और संरक्षित करना है। क्लब के सचिव श्री अविजित सिंह ने बताया कि इस क्लासिक कार  रैली में कारें न केवल जयपुर की कारें भाग ली बल्कि राजस्थान, दिल्ली, मुम्बई और चण्डीगढ आदि से भी कारां ने भाग लिया।  जैसे रोल्स रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज, कैडिलैक, जगुआर, बुक्स, एमजी, फोर्ड, चेवी आदि है।