आर्च कॉलेज में 'डिजाइन धारा प्रदर्शनी' और ‘द पिंक सिटी डिजाइन कॉन्फ्लुएंस 2022' का शुभारम्भ

रिपोर्ट : आशा पटेल


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर ।9 मार्च 2022। आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस ने आज डिजाइन धारा प्रदर्शनी और पिंक सिटी डिजाइन कॉन्फ्लुएंस 2022 का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि राजकुमारी गौरवी कुमारी, और श्री महावीर शर्मा, चैयर टाई इण्डिया एन्जल एण्ड राजस्थान एन्जल इन्वेस्टर नेटवर्क, ट्रस्टी टाई ग्लोबल ने कॉलेज परिसर में  इस भव्य  कार्यक्रम का उद्घाटन किया।फार्म. रिफार्म. ट्रांसफार्म  थीम के साथ, यह कॉन्फ्लुएंस शुरू हुआ। कॉन्फ्लुएंस में पैनल चर्चाओं का भी  आयोजन किया जाएगा। ये उप विषय हैं  सोसाइटी 5.0, क्रिएटिविटी 5.0, डिजाइन लीडरशिप और हार्मोनियस लिवेबिलिटी।


कान्फ्लूएंस के बारें में बताते हुए आर्च की  चैयरपर्सन श्रीमती अर्चना सुराणा ने बताया कि करीब 1.5 वर्ष पहले हमने डिजाइन कल्चर डिपार्टमेंट की स्थापना की जिसका मुख्य उद्देष्य युवाओं एवं शिक्षण संस्थानों तक डिजाइन की विचारधारा, थिंकिंग, इनोवेशन आदि के बारे में जानना है।  हम पिंक सिटी कॉन्फ्लुएंस की मेजबानी कर रहे हैं,  जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि कैसे डिजाइन-प्रौद्योगिकी शिक्षा प्रकृति और मानव निर्मित दुनिया के बीच एक सामंजस्यपूर्ण संबंध का समर्थन कर सकती है और चेतना, रचनात्मकता, समुदाय और वाणिज्य के कन्वर्जन्स के लिए एक स्थान बन सकती है।

आर्च की डिजाइन संस्कृति पहल में एनईपी 2020, डिजाइन संस्कृति पुरस्कार‘22, डिजाइन स्कूल पुरस्कार‘22, डिजाइन क्लब और स्कूलों और कॉलेजों के लिए डिजाइनथॉन के साथ-साथ स्कूली शिक्षा में डिजाइन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए डिजाइन योग्यता कार्यशालाओं सहित कई कार्यक्रम शामिल हैं। इस साल जनवरी में डिजाईनथॉन के तहत एक प्री-सेशन आयोजित किया गया था जिसमें द पैलेस स्कूल जयपुर, एमजीपीएस जयपुर, संस्कार स्कूल जयपुर, सेंट एंसलम स्कूल पिंक सिटी, सुबोध पब्लिक स्कूल और शंकरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जयपुर, आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी सहित विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 100 छात्रों ने भाग लिया था।

11-14 मार्च तक ऑनलाईन रिसर्च पेपर पेनल्स का आयोजन किया जायेगा जिसमें 10 देशों  के रिसर्चर्स अपने पेपर्स को प्रस्तुत करेंगे। 15 और 16 मार्च को आर्च केम्पस में फैशन, ज्वैलरी, इन्टीरियर एवं ग्राफिक डिजाइन इन्डस्ट्री से करीब 20 स्पीकर्स विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसी दौरान विमन इन डिजाइन नामक पैनल का भी आयोजन किया जा रहा है। 16 मार्च की शाम को अवार्ड सेरेमनी एवं माईक्रोसॉफ्ट के पूर्व यूजर्स एक्सपीरियेंस डॉयरेक्टर श्री सूर्या वंका, अमेरिका से सभी का सम्बोधित  करेंगे। 

कॉन्फ्लुएंस आउटपुट में एक उच्च-स्तरीय स्टेटमेंट और नीति निर्माताओं के लिए प्रस्ताव शामिल होंगे, जिसमें वर्तमान शैक्षिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिजाइन की शक्ति का उपयोग करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और नई दुनिया के परिदृश्य में सभी के लिए आजीवन अवसर शामिल होंगे।

डिजाइन कल्चर के तहत  आर्च ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के साथ करार किया है और ʺफॉर्म, डिजाइन और फंक्शनः लीडरशिप और सोसाइटीʺ पर एक सत्र की मेजबानी कर रहा है। डिजाइन डायरेक्शन्स प्रा लि के संस्थापक निदेशक सतीश गोखले और एसोसिएशन ऑफ डिजाइनर्स ऑफ इंडिया  के संस्थापक सदस्य प्रह्लाद कक्कड़ अर्चना सुराना के साथ बातचीत में मौजूद रहेंगे। आर्च 13 मार्च को आमेर किले में जेएलएफ के फ्लैगशिप के तहत फाबा-द हेरिटेज फैशन शो 2022 का  आयोजन भी  करेगा।

 

Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र