रिपोर्ट : आशा पटेल
डॉ. निर्मल जैन, सदस्य, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद ने बताया कि लोगों की सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर आ रही परेशानियों, जैसे सड़कों का रख-रखाव,मरम्मत, टोल रोड्स पर सुविधाओं का अभाव, टोल कर्मियों का व्यवहार सहित अन्य शिकायतें अब सीधे ही हेल्पलाइन वाट्सएप नंबर पर दे सकेंगे। यहीं नहीं अगर लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े किसी भी मुद्दे पर अपने विचार या सुझाव देने हैं तो भी वह इस हेल्पलाइन वाट्सएप नंबर पर दे सकते हैं। आमजन द्वारा मिली शिकायतों का निदान किया जाएगा, डॉ. निर्मल जैन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद देश में सड़क हादसों में कमी लाने, राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति को सुधारने, टोल प्लाजाओं से जुड़ी समस्याएं सुलझाने के लिए कार्य करती है। कई बार टोल प्लाजा पर कम सुविधाएं होने, सड़के खराब होने से रोड एक्सीडेंट होने की खबरे सामने आती हैं। इन्ही समस्याओं को देखते हुए हमने राजस्थान में सड़क सुरक्षा के लिए ये हेल्पलाइन वाट्सएप नंबर जारी किया है।