अध्यक्ष मीणा एवं महासचिव सोलंकी ने बताया कि प्रेस क्लब में इससे पूर्व पहला कैम्प 9 अप्रैल 2021 को 45 प्लस के वरिष्ठ पत्रकार एवं परिजनों के लिए आयोजित किया । जिसमें 167 वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। इसके बाद 6 मई से 9 मई 2021 तक चार दिवसीय 18 प्लस की प्रथम डोज के लिए वैक्सीनेशन कैम्प हुआ। इस कैम्प में 2636 पत्रकारांे एवं उनके परिजनों का वैक्सीनेशन हुआ। अगस्त 2021 में चार दिवसीय कैम्प में 2645 पत्रकारों एवं परिजनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष डी.सी.जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, ओमवरी भार्गव, वसीम अकरम कुरैशी, क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, पूर्व कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, शक्ति प्रकाश सिंह रावत, अत्रेय कुमार दाधीच, सुरेश शर्मा, गिरिराज प्रसाद जैमन, हीरा सिंह, एसपी शर्मा, शंकर शिखर, पवन पारीक सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित हुए।