‘‘मंगलम गार्डन सिटी” के ग्राहकों का पसंदीदा प्रोजेक्ट

                                     रिपोर्ट : आशा पटेल


जयपुर। राजस्थान के अग्रणी बिल्डर्स एवं प्रमोटर्स समूह मंगलम बिल्ड डवलपर्स लिमिटेड की ओर से 200 फीट मेन रोड़, मानसरोवर के पास आधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘‘मंगलम गार्डन सिटी” आवासीय परियोजना है। समूह के निदेषक श्री ऋषभ अग्रवाल ने बताया कि प्रोजेक्ट में सभी सुख- सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऐमेनिटीज लाई जायेगी जो कि फेज में विकसित की जा रही है। इस प्रोजेक्ट में प्रथम फेज में 3 बीएचके फ्लेट्स किफायती कीमत पर उपलब्ध करवाये जा रहे है जो कि सभी ग्राहकों के लिये फायदेमंद तो साबित होगा ही साथ ही अपने घर के सपने को पूरा करने के साथ-साथ अपने परिवार को अच्छा महौल एवं सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त एक सुरक्षित जीवन भी प्रदान करेगा। इसमें बच्चों के लिए किड्स प्ले एरिया, इंडोर गेम्स, पार्टी हॉल, कैफेटेरिया, वेटिंग लॉबी, लाइब्रेरी, जिम्नेजियम, एरोबिक्स रूम एवं गार्डन भी विकसित किये जा रहे हैं। मंगलम गार्डन सिटी में खुला ग्रीन एरिया, गार्डन तथा आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्लब हाउस विषाल एरिया में अलग-अलग फेज में पूरा होगा। इसके आस पास स्कूल, हॉस्पिटल, बाजार एवं विकसित कॉलोनियां है तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा है जिससे आम आदमी की मूलभूत आवष्यकताएं आसानी से पूरी हो सकेगी। अग्रवाल ने बताया कि ‘‘मंगलम गार्डन सिटी” नाम से लाई गयी इस आवासीय परियोजना में बहुमंजिला फ्लेट्स है जिसमें भूकंपरोधी स्ट्रक्चर, सिक्यूरिटी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। मानसरोवर विस्तार, मुहाना मण्डी के नजदीक 200 फीट रोड़ पर सभी सुविधाओं के साथ 3 बीएचके लक्ज़री फ्लैट् मात्र 47.90 लाख रूपयें से प्रारम्भ है। योजना में प्रोजेक्ट की साइट विजिट एवं अन्य जानकारी हेतु सम्पर्क करें:- 0141-4311115