मंगलमप्लस मेडिसिटी, मानसरोवर में सोनोग्राफी विभाग का उद्घाटन

रिपोर्ट : आशा पटेल


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाज में बेहतर सेवा प्रदान करने में अग्रणी प्रमुख समाज सेवक, उच्च कोटि के बिल्डर, सफल व्यवसायी श्री एन के गुप्ता के कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन में आम जन के रोगोपचार में नव निर्मित मंगलमप्लस मेडीसिटी अस्पताल, शिप्रा पथ मानसरोवर के 10000 वर्ग मीटर के भूखण्ड  पर निर्मित 330 बैड का सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल है । यह संस्थान वरिष्ठ, अनुभवी चिकित्सकों एवं उनके सहायकों की देख-रेख में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में आज माननीया रेहाना रियाज चिश्ती (अध्यक्ष, राजस्थान राज्य महिला आयोग) के  द्वारा मंगलमप्लस मेडीसिटी में सोनोग्राफी की सर्वश्रेष्ठ एवं बेहतरीन तकनीक युक्त मशीन का उद्घाटन अस्पताल परिसर में रेडियोलॉजी विभाग के चेयरमैन एवं विभागाध्यक्ष डाक्टर डी. एस. नरूका की टीम की अगुवाई में किया गया। नरूका जी ने बताया कि मशीन वोलयूसान  GE US द्वारा निर्मित है जो की 3D @ 4D इमेज प्रदान करती है। इस मशीन को गर्भवती महिलाओं एवं गर्भस्थ शिशु के लिए सबसे अधिक सुरक्षित होने की प्रमाणित मानी जा सकती है। इन सभी के अनुभव का लाभ मंगलमप्लस मेडीसिटी के माध्यम से सभी रोगी प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं। गत 6 माह के छोटे से अंतराल में मंगलमप्लस मेडीसिटी ने 3000 से ज्यादा मरीजांa का उपचार प्रदान कर लाभान्वित किया है। उद्घाटन समारोह मे अध्यक्ष महोदया ने कहा कि मैं मंगलमप्लस मेडीसिटी अस्पताल के द्वारा उपयोग मे लाई जा रही तकनीक एवं अनुभवी दक्ष विशेषज्ञ सेवाओं से प्रभावित हूं। आने वाले समय में अस्पताल की सेवाऐं महिलाओ के उत्थान के लिए हो ऐसी मांग करेंगी। मंगलम ग्रुप के चेयरमैन की इस अस्पताल के प्रति समर्पण एवं चिकित्सकीय तकनीक के लिए जागरूकता ही राज्य की जनता के लिए वरदान साबित होगी । इस अस्पताल के माध्यम से श्री एन के गुप्ता ने अपने जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए यह विचार व्यक्त किया हर एक मरीज को न्यूनतम दरों पर बेहतरीन चिकित्सकीय सेवा प्राप्त होगी ताकि कोई भी व्यक्ति उपचार के संसाधनो के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे। इस अवसर पर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राज आहूजा जी ने बताया कि कार्डियोलोजी और क्रीटीकल केयर के साथ ओथ्रोपैडिक एवं वैस्क्यूलर सर्जरी की सर्वाेत्तम सेवाऐं इस अस्पताल में प्रदान की जा रही है एवं कुछ उपचार तो सम्पूर्ण राजस्थान में पहली बार दिया जा रहा है। चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डाक्टर प्रतीक शर्मा ने बताया कि इस अस्पताल मे प्रसुति/ नवजात शिशु की बेहतरीन देखभाल हेतू NICU] PICU की मूलभूत सेवाएंे जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। यह अस्पताल सभी प्रमुख TPA एवं संस्थानो से समब्ध होगा एवं समाज के हर नागरिक को चिकित्सकीय सेवाऐं देने में सक्षम होगा ।