एलन जयपुर के 60 स्टूडेंट्स एनटीएसई स्कॉलरशिप के लिए चयनित

रिपोर्ट : आशा पटेल



बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) स्टेज-2 के जारी किए गए परिणामों में एलन जयपुर ने ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट जयपुर द्वारा राजस्थान में किसी भी संस्थान से सर्वाधिक विद्यार्थियों का चयन स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। 

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीनियर वाइस प्रसीडेंट सी आर चौधरी ने बताया कि एनटीएसई स्टेज-2 के परिणामों में एलन जयपुर के 60 विद्यार्थियों का चयन स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। ये परिणाम एलन के स्टूडेंट्स को नेशनल लेवल पर तैयार करने के लिए दी जा रही स्ट्रांग अकेडमिक्स को दर्शाता है। एलन जयपुर के क्लासरुम प्रोग्राम से 60 विद्यार्थियों का चयन हुआ 

चौधरी ने बताया कि नेशनल रिजल्ट में एनसीईआरटी द्वारा जारी परिणामों में देशभर में कुल 2033 विद्यार्थियों को चयनित घोषित किया गया है, जिसमें एलन के़ 604 विद्यार्थियों का चयन स्कॉलरशिप के लिए सुनिश्चित हुआ है। इसमें क्लासरूम कोचिंग के 387, वर्कशॉप के 193 तथा दूरस्थ शिक्षा से 24 विद्यार्थी एलन से जुड़े हुए हैं। 

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पिछले 8 वर्षों से जयपुर व आस-पास के विद्यार्थियों के सपनों को सच करने के लिए प्रयासरत है। इन वर्षों में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं समेत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम भी दिए हैं। एनटीएसई स्टेज-2 का परिणाम भी इन्हीं प्रयासों का बानगी है। 

चौधरी ने बताया कि यह परीक्षा दो चरणों में होती है। पहले चरण की परीक्षा राज्य स्तर पर संबंधित राज्य बोर्ड द्वारा करवाई जाती है। इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर एनसीईआरटी द्वारा करवाई जाती है। परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी। नेशनल रिजल्ट में एनसीईआरटी द्वारा जारी परिणामों में देशभर में कुल 2033 विद्यार्थियों को चयनित घोषित किया गया है। इसमें सामान्य श्रेणी में 811, ओबीसी में 561, एससी में 304, एसटी में 155, ईडब्ल्यूएस में 202 स्टूडेंट्स शामिल हैं। सामान्य श्रेणी की कटआफ 140, ओबीसी की 122, एससी की कटआफ 113, एसटी 105 तथा ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 109 रही है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एनसीईआरटी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को 11वीं और 12वीं में प्रतिमाह स्कॉलरशिप 1250 रूपए दी जाती है। ग्रेजुएशन और पीजी स्तर पर उन्हें 2 हजार रूपए प्रतिमाह यानी सालाना 24 हजार स्कॉलरशिप मिलेगी।