'प्रेस क्लब : कल और आज' पुस्तक का विमोचन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। नारायणसिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब के मीडिया सेंटर में ​वरिष्ठ पत्रकार सत्य पारीक की पुस्तक 'प्रेस क्लब : कल और आज' का विमोचन प्रेस क्लब के संस्थापक महासचिव वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बोड़ा के कर कमलों द्वारा किया गया। बोड़ा ने अपने संबोधन में स्वयं को प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण चन्द छाबड़ा का प्रतिनिधि बताते हुए प्रेस क्लब के निर्माण में वरिष्ठ साथियों के योगदान की जानकारी दी। विमोचन कार्यक्रम के दौरान महानगर टाइम्स के सम्पादक गोपाल शर्मा ने प्रेस क्लब से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए प्रेस क्लब के सदस्यों से क्लब की गरिमा को बढ़ाने वाले कार्य करने का अनुरोध किया। गोपाल शर्मा ने जुझारू महिला पत्रकार आशा पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि जय प्रकाश आंदोलन की तपिश में तपकर निकलने वाली आशा पटेल जैसी म​हिला पत्रकार, पत्रकारिता जगत में में बेहद दुर्लभ हैं ।   कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौड़,राधारमण शर्मा,नीरज मेहरा सहित सैकड़ों सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे। पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार सत्य पारीक व सम्पादक विमन सिंह तंवर ने कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन दैनिक नवज्योति के चीफ रिपोर्टर एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एल.एल.शर्मा ने किया । 

Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र