बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर।सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने नागौर के मकराना में रेलवे स्टेशन के पास सो रहे भिक्षा मांगने वाले गरीब दो बुजुर्गों के साथ मारपीट करने वाले रेलवे सुरक्षा बल के हेड कॉन्स्टेबल रामप्रताप को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।
उन्होंने बताया कि ठिठुरती ठंड में एक और सरकार द्वारा सड़कों पर बेसहारा जीवन यापन करने वालों के लिए आश्रय स्थल बनाए जाते हैं वहीं दूसरी और रेलवे स्टेशन के पास सो रहे दो बुजुर्गों के साथ हेड कांस्टेबल रामप्रताप द्वारा बुरी तरह मारपीट की गई जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई जो कि निंदनीय कृत्य है।
रिजवान खान ने बताया कि रेलवे पुलिस द्वारा आरोपी हेड कांस्टेबल का निलंबन किया गया जो कि नाकाफी है जबकि दोषी हेड कांस्टेबल को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा चलाया जाए तथा मृतक बुजुर्ग के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये।
आर. पी. एफ. हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करें सरकार - एसडीपीआई