बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सचिवालय जयपुर द्वारा विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन

                                          रिपोर्ट : आशा पटेल

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सचिवालय जयपुर के द्वारा हिन्दी : स्थानीयता और वैश्विकता का द्वंद्व विषयक,  अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन दिनांक 14/01/2022 को  किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर स्वीडन स्थित उपासला विश्व विद्यालय के हिन्दी प्रोफेसर डॉ हाइन्स वर्नर वेसलर ने वैश्विक स्तर पर हिन्दी की स्थिति, अध्ययन – अध्यापन ,  और हिन्दी के वैश्विक स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की । अतिथि वक्ता के तौर पर उपस्थित श्री आत्मा राम शर्मा , संस्थापक एवं संपादक, गर्भनाल पत्रिका व प्रबन्धक, जनसम्पर्क विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, भोपाल  ने हिन्दी व देवनागरी लिपि के महत्व पर विश्व में हिन्दी के बढ़ते वर्चस्व पर  प्रकाश डाला ।  इस वेबिनार में जयपुर स्थित सभी बैंकों के राजभाषा अधिकारीगण के अलावा सभी बैंकों के अन्य स्टाफ सदस्य भी शामिल रहे । 

बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर के उपाध्यक्ष व बैंक ऑफ बड़ौदा के उप अंचल प्रमुख श्री आर सी यादव ने अतिथियों का स्वागत किया व श्री सुधीर साहू ( मुख्य प्रबन्धक राजभाषा, यूको बैंक, अंचल कार्यालय जयपुर ) ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन श्री सोमेन्द्र यादव (मुख्य प्रबन्धक राजभाषा , बैंक ऑफ बड़ौदा , अंचल कार्यालय जयपुर ) ने किया ।