जयपुर के सीए शंकर अग्रवाल, पंजाब एण्ड सिंध बैंक में निदेशक


                                              रिपोर्ट : आशा पटेल

जयपुर। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर जयपुर के चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट शंकर अग्रवाल को सार्वजनिक क्षेत्र के  बैंक पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक में तीन वर्ष के लिये स्वतन्त्र निदेशक नियुक्त किया है। मंत्री मंडलीय नियुक्ति समिति के सचिवालय से जारी आदेश में श्री अग्रवाल की नियुक्ति की अनुसंशा की गई है।

अग्रवाल वर्तमान में भारत सरकार के उपक्रम हिन्दुस्तान साल्ट लि. एवं सांभर साल्ट लि. में भी लम्बे समय से स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

अग्रवाल पूर्व में भी चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट संस्थान दिल्ली में अनेक समितियों में सदस्य, राजस्थान सरकार की राजकीय उपक्रम समिति में तकनीकी निदेशक, जन अभाव अभियोग की राज्य स्तरीय समिति के सदस्य, राजस्थान सरकार की बजट सलाहकार समिति, वित्त सलाहकार समिति एवं वैट सलाहकार समिति में भी सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में जयपुर की एस. गर्ग एण्ड कंपनी में सीनियर पार्टनर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Popular posts
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस शांति से जीने दिया जाए
चित्र