7 वर्ल्ड सीरीज क्वालीफायर लीग में UEM, यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग ने प्रदान की सेवाएं

रिपोर्ट : आशा पटेल


एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में 7 से 12 दिसंबर 2021 तक कबड्डी अड्डा के द्वारा के7 वर्ल्ड सीरीज क्वालीफायर लीग का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में UEM यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग ने फिजियोथेरेपी पार्टनर के रूप में भाग लिया और फिजियोथैरेपी की सेवाएं प्रदान की। के7 वर्ल्ड सीरीज क्वालीफायर लीग प्रतियोगिता में संपूर्ण राजस्थान से कबड्डी के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में फिजियोथैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन मे डॉ मधु, डॉ इमरान खान व फिजियोथैरेपी के छात्रों ने अपनी सेवाएं प्रदान करी। अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूरी फिजियोथैरेपी टीम की सराहना की गई व साथ में स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।