'फॉर्टी वूमेन विंग' एंटरप्रेन्योरशिप शेयर विजिट पर

रिपोर्ट : आशा पटेल


'फॉर्टी वूमेन विंग' एंटरप्रेन्योरशिप शेयर विजिट पर है। जानी मानी डिज़ाइनर, स्पीकर, मेंटर और शिक्षिका श्रीमती अर्चना सुराणा ने एंटरप्रेन्योर शेयर की मेजबानी की जा रही है। यह आयोजन 19 नवंबर 2021 को आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस में शाम 4.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत अकादमी के पूर्वाभ्यास के साथ हुई जिसके बाद एंटरप्रेन्योर शेयर और चाय का आयोजन किया गया। श्रीमती अर्चना सुराणा सबसे अनुभवी और प्रतिभाशाली डिजाइन सलाहकारों और शिक्षकों में से एक हैं। वह आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस के संस्थापक और निदेशक के रूप में 22 साल की विरासत को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रही हैं। वे शिक्षा और उद्योग के विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर विख्यात वक्ता  के रूप में भाग लेतीं हैं। श्रीमती सुराणा ने पूर्व भारतीय राष्ट्रपतिए डॉ. अब्दुल कलाम के हाथों से युवा आइकॉन का सम्मान प्राप्त किया। फोर्टी महिला विंग के कुछ सदस्यों को इस कार्यक्रम में आने का यह शानदार अवसर मिला। श्रीमती नेहा गुप्ता ;अध्यक्ष फोर्टी महिला विंगद्ध के साथ अलका अग्रवाल, ऋचा चट्टानी, सुनीता शर्मा, शुभ्रा बोहरा, नीता जोशी, माही अग्रवाल, विनीता सोमानी, डॉ. पूनम मदन, प्रियांशी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, नीलम मित्तल और ज्योति पंवार इस भव्य आयोजन में उपस्थित थीं।


Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र