मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन. के. गुप्ता ने बताए जीवन में सफल होने के मंत्र

रिपोर्ट : आशा पटेल


यू तो हर व्यक्ति अपनी लाइफ में सफलता का स्वाद चखना चाहता है लेकिन सफलता लंबे समय तक टिकी रहे, इसके लिए व्यक्ति को जीवन में कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है। मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन. के. गुप्ता के अनुसार उन्होने एक छोटे से गाँव में साधारण परिवार से होने के बावजूद भी अपनी एक अलग पहचान बनायी एवं सफलता की ऊँचाई को छूआ। अपनी सफलता के अनुभव के साथ एन. के. गुप्ता ने नई पीढ़ी को जीवन में सफल होने के मंत्र साझा किये। एन. के. गुप्ता ने बताया कि सफलता कोई एहसान नहीं है, जो ऐसे ही मिल जाए, इसके लिए कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। सभी के लिए सफलता प्राप्त करने का रास्ता अलग-अलग हो सकता है लेकिन नियम एक ही होते है। सफलता प्राप्त करने के लिए बार-बार कोशिश करना चाहिए, जब तक मंजिल आपको नहीं मिल जाती है। सफल व्यक्ति मानसिक व शारीरिक तौर पर खुशहाल और स्वस्थ रहना चाहिए जिसके लिए उसे प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर मॉर्निग वॉक, मेडिटेशन करके अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखकर अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है। बच्चों के साथ समय व्यतीत करना बहुत जरूरी है जिससे उनकी प्रतिदिन की गतिविधियों का पता चल सके एवं उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जा सके। हमें नई पीढ़ी के साथ हमेशा पारदर्शिता एवं ईमानदारी रखना अति आवश्यक है कि जिससे कि वे अपने आचरण में भी पारदर्शिता एवं ईमानदारी अनुसरण कर सके। असफलता तो एक चुनौती के रूप में लेना चाहिए और आपके परिश्रम में कहां कमी रह गयी उसे देखो और सुधार करों और जब तक सफलता प्राप्त ना हो तब तक प्रयास करते रहो और असफलता से निराश होकर परिश्रम को मत त्यागो क्योकिं कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.....